Best 101+Romantic Shayari For Wife in Hindi | Love shayari for wife

Romantic Shayari For Wife  आपको अपनी पत्नी के लिए अपने प्यार का इजहार करने के लिए किसी मौके का इंतजार करने की जरूरत नहीं है।  वह केवल आपका सच्चा चाहती है। यही एक चीज है जो उसके दिल में आपके प्यार को और मजबूती देता है। इसलिए जितना हो सके अपने प्यार का इजहार करें ।
हमने पत्नी के लिए Romantic Shayari For Wife की एक पोस्ट खास आपके तैयार की है जिसे आप भेज सकते हैं और उसे मुस्कुरा सकते हैं। हम अक्सर अपने जीवन साथी को प्यार का इज़हार करने को नजरअंदाज कर देते हैं, अपनी पत्नी को प्यार भरा एक सन्देश भेजना, उन्हें प्यार का एहसास कराने का एक ऐसा सुंदर तरीका है। Shayari For Wife

Romantic Shayari For Wife in Hindi

shayari for wife

वक़्त मिले तो कभी रखना कदम दिल के आँगन में,
हैरान रह जाओगे मेरे दिल में अपना मुकाम देख कर…

मेरी दिल की धड़कन तुझसे है,मेरे सांसों की तड़पन तुझसे है,
मुझे खुद पता नहीं मेरा मुझमें क्या है,मेरी हर चीज तुझसे है।

उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती हैं,उसकी आँखें हमें दुनिया भुला देती हैं,
आएगी आज भी वो सपने मैं यारो,बस यही उम्मीद हमें रोज़ सुला देती हैं.

दो कदम तुम चले दो कदम मैं चला, और देखा जिंदगी का कितना लंबा सफर बीत गया ।

तुमसे ही मेरी जिंदगी में प्यार है, तुमसे ही मेरी जिंदगी में हर जीत है.. आई लव यू, माय लव ।

Shayari For Wife in Hindi

मेरे प्यार की हद न पूछो तुम, हम जीना छोड़ सकते है पर तुम्हे प्यार करना नहीं.

कबूल हो गई हर ख्वाइशें हमारी, पा जो लिया हमने चाहत हमारी, अब नही दुआ, दिल में हमारे कुछ, जब से मिल गई है ज़िन्दगी हमारी।

चाहे पूछ लो सूरज से या चांद से, मेरा दिल धड़कता है बस तेरे ही नाम से..!!

मुझे तो तेरे साथ ही रहना है, हर गम तेरे साथ ही सहना है !!

धड़कनों को कुछ तो काबू कर ले ऐ दिल, अभी तो पलके झुकाई है, मुस्कुराना बाकी है उनका…

सुबह मेरी तुमसे हैं रात मेरी तुमसे हैं भला कैसे बताये आपको मोहब्बत की हर बात बस तुमसे हैं

तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।

मैं एक हाथ से पूरी दुनिया से लड़ सकता हूँ,
बस मेरे दूसरे हाथ में तेरा हाथ होना चाहिए।

तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से,
खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम।

मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना।

तुम मुझे कभी दिल से कभी आँखों से पुकारो,
ये होठों के तकल्लुफ तो ज़माने के लिए होते हैं।

मुझे में बेपनाह मोहब्बत के सिवा कुछ भी नही,
अगर तुम चाहों तो मेरी एक-एक धड़कन की तलाशी ले लो.

More Post

1 thought on “Best 101+Romantic Shayari For Wife in Hindi | Love shayari for wife”

Leave a Comment