Best 101 + Mohabbat Shayari | Pyar Mohabbat Shayari | Mohabbat wali shayari | मोहब्बत शायरी

Best 101+ Mohabbat Shayari | Pyar Mohabbat Shayari | Mohabbat wali shayari | मोहब्बत शायरी

मोहब्बत जिसको हो जाये उसकी हर शाम रंगीन हो जाती है। दोस्तो आज आपकी मोहब्बत को आवाज देने के लिए कुछ चुनी हुइ बेहतरीन Mohabbat Shayari लेकर आये है।आप इस मोहब्बत की शायरी  अपने किसी खास को ओर  सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। मोहब्बत वाली शायरी पर कई किताबें लिखी जा चुकी हैं। आज की पोस्ट में हम आपके लिये खास होने वाली है। इन शायरी को शेयर करके आप अपने दिल की बात को आसानी से बता सकते हैं।

मोहब्बत कुछ ऐसी हो गई है,अब तुमसे, हम खुद को भूल सकते हैं पर तुम्हे नही !

 

न जाहिर हुई तुमसे और न ही बयान हुई हमसे,
बस सुलझी हुई आँखो में उलझी रही मोहब्बत

मुझे अब जरूरत नही किसी और के इश्क की तुम्हारी यादे मुझे इस कदर सताती है..!

 

मैं बन जाऊं रेत सनम तुम लहर बन जाना…
भरना मुझे अपनी बाहों में अपने संग ले जाना..!!

मोहब्बत शायरी

अपने होठों पर सजा कर तुझे मैं, तेरे ही गीत गाना चाहता हूँ, जल कर बुझ जाना हमारी किस्मत में सही, बस एक बार रोशन होना चाहता हूँ।

 

कभी तुम आ जाओ ख्यालों में और मुस्कुरा दूँ मैं,
इसे गर इश्क़ कहते हैं तो हाँ मुझे इश्क़ है तुमसे।

दूर रहकर भी मेरे करीब हो, मेरे दिल से पूछो कितने अजीज हो, अपनी हथेली को कभी गौर से देखना, खुद जान जाओगे कि तुम मेरा नसीब हो ।

 

उस की याद आई है साँसो ज़रा आहिस्ता चलो धड़कनों से भी इबादत में ख़लल पड़ता है

गलतफहमी की गुंजाईश नहीं सच्ची मोहब्बत में,
जहाँ किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है।

Mohabbat Shayari

अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो,हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते है.!

 

वो पिला कर जाम होंठो से अपनी मोहब्बत का,
अब कहते हैं नशे की आदत अच्छी नहीं होती।

 

से न चाहने की आदत, उसे चाहने का जरिया बन गया, सख्त था मैं लड़का, अब प्यार का दरिया बन गया।

 

मोहब्बत क्या है चलो दो लफ़्ज़ों में बताते हैं, तेरा मजबूर करना
और मेरा मजबूर हो जाना।

जब हमने उनसे पूछा सपना क्या होता है, तो उन्होंने कहा बंद आँखों में जो अपना होता है, खुली आँखों में वही सपना होता है।

 

क्या बताऊं यार तुझको प्यार मेरा कैसा है,
चांद सा नही है वो चांद उसके जैसा है।

Mohabbat wali shayari

इश्क ने कब इजाजत ली है आशिक़ों से वो होता है, और होकर ही रहता है……

 

मेरे इश्क के रंग में वो खूबसूरत सा लगने लगा मेरी सांसो में वो खुशबू सा महकने लगा..!

 

टूट जाते हम भी पत्थर की तरह अगर तुम्हारी मोहब्बत ने हमे सभाला न होता!

सिर्फ मोहब्बत ही नहीं
एक ख्वाहिश है तेरे साथ जीने की

 

मिलने का दौर और बढ़ाइए मोहब्बत में …. अब यादों से गुज़ारा नहीं होता।

 

होती है बड़ी जालिम एक तरफा मोहब्बत, याद तो आते हैं, पर याद नहीं करते..!!

 

बेवजह है तभी मोहब्बत है, वजह होती, तो साजिश होती…..

 

खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है, हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे..!!

 

देख कर उसको तेरा यूँ पलट जाना,…..
नफरत बता रही है तूने मोहब्बत गज़ब की थी।

अब तो आ जाओ जिंदगी यु ही निकल रही है तेरी यादो के सहारे,
किसी के तो होंगे, तो हो जाओ न हमारे…!

 

क्या पता था कि मोहब्बत ही हो जायेगी, हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था !

 

नहीं बस्ती किसी और की सूरत अब इन आँखों में,
काश की हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता ..

 

ऐसा सहारा बनेंगे तुम्हारा कि कभी टूट ना पाओगे । और इतना चाहेंगे तुम्हें कि कभी ना रूठ पाओगे।

मोहब्बत की इन्तिहां न पूछिये, इस प्यार की वजह न पूछिये, हर सांस मे समाये रहते हो, हां बसे हो तुम जगह न पूछिये

 

याद रखना ही मोहब्बत में नहीं है सब कुछ,
भूल जाना भी बड़ी बात हुआ करती है।

Mohabbat Ki Shayari

खामोश मोहब्बत की एहसास है वो, मेरे ख्वाहिश मेरे जज्बात है वो, अक्सर ये ख्याल आता है दिल में, मेरी पहली खोज और आखरी तलाश है वो।

 

हमनें हाथ फैला कर इश्क मांगा था,
सनम ने हाथ चूमकर जान निकाल दी..

ना जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर तेरे सामने आने से ज्यादा तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता हैं.

 

जागना भी कबूल है तेरी यादो में रात भर,
तेरे एहसासों में जो मज़ा है वो नींद में कहा!!

Mohabbat shayari in Hindi

किसी के प्यार को पा लेना ही मोहब्बत नही होती है । किसी के दूर रहने पर उसको पल पल याद करना भी मोहब्बत होती है।

 

कभी नजर न लगे तेरी मुस्कान को
दुनिया की हर खुसी मिले मेरी जान को

किसी से प्यार करो तो इतना करो कि वो,
आपको छोड़ के जाए तो किसी का हो न पाए।

 

राज़ खोल देते है नाजुक से इशारे अक्सर, कितनी खामोश मोहब्बत की जुबान होती है।

More Post

Also Read
Cresta Posts Box by CP