TOP 55+ Happy Anniversary Wishes To Wife | शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं व संदेश

Anniversary Wishes To Wife आपके लिए, हमने आपकी पत्नी को बेहद खास महसूस कराने के लिए रोमांटिक Anniversary Wishes To Wife सन्देश लेकर आये हैं। एक पति के रूप में, यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप अपनी पत्नी के साथ यादगार पलों को मनाएं। कभी-कभी पुरुषों के लिए आपके लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करना मुश्किल होता है, हमने आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए Happy Anniversary Wishes To wife के संदेश लाये हैं। भेजिए अपनी वाइफ को ये शुभकामना सन्देश।

यदि आप अपनी पत्नी के लिए Anniversary कुछ खास करना चाहते है कि उसके लिए हर लम्हा खास बन जाएं तो हमने यहां पर शेयर किये है। आप उन्हें अपनी पत्नी को बधाई के रूप में जरूर भेजे।

 Happy Anniversary Wishes for Wife in Hindi | पत्नी के लिए शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं व संदेश

मेरी प्यारी पत्नी जी आपको शादी की सालगिरह
की हार्दिक बधाई

जीवन ने मेरे लिए जो सबसे अच्छी चीज लाई है, वह आप हैं। हर तरह से मेरा साथी बने रहने के लिए धन्यवाद।

हम जब भी तुम्हें देखते है,
तब तब हमें अपनी पसंदगी पर बहुज नाज होता है…
I Love you
Happy Marriage Anniversary
Thanks for Being My Better Half

Anniversary Wishes To Wife

इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं,
कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता।

प्यारी अर्धांगिनी को शादी के सालगिरह के विशेष अवसर पर मेरे दिल की अनंत गहराइयों से ढेर सारी मंगलकामनाएं।

Anniversary Wishes

तारो की चमक ही चाँद की खूबसूरती बढ़ाती है,
और पत्नी की खुशी ही घर को स्वर्ग बनाती है।

कभी कम न होगा ये प्यार। हर पल बढ़ेगी ये मोहब्बते। शादी की सालगिरह की बहुत बहुत बधाई हो।

मेरी जिंदगी की किताब में,हर अध्याय तुम्हारा है…!
कहानी तो मेरा है लेकिन हर पन्ने पे नाम तेरा है…

Wedding Anniversary Wishes

मेरी इस बेजान जिंदगी की जान हो तुम मैं सूरज हु और मेरा आसमान हो तुम तुम राह भी हो मेरा और हमराही भी मेरे हर सफर का बस एक ही मुकाम हो तुम..!!

जैसे तारों के बिना आसमान अधूरा
हमारे ज़िन्दगी का सफर आपके बिना नहीं है पूरा।

happy anniversary images for wife

मै विश्वास की लौ जलाकर रखूँगा
तुम मोहब्बत का दिया बुझने ना देना !

“जिंदगी की सारी मुश्किलों से लड़ने के लिएमुझे बस एक चीज चाहिए, वो तुम्हारी प्यारी-सी मुस्कान”

Happy Anniversary Wishes 

आपसे ही हर सुबह हो मेरी,
आपसे ही हो हर शाम सुहानी,
ऐसा कुछ रिश्ता बन गया आपसे,
कि हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम है !

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *