100+गुड मॉर्निंग शायरी | सुप्रभात शायरी | Good Morning Shayari

गुड मॉर्निंग शायरी | सुप्रभात शायरी | Good Morning Shayari

सुप्रभात दोस्तो कैसा महसूस करते है आप जब सुबह सुबह आप मोबाइल हाथ मे ले और,आपके किसी खास का Good Morning Image मैसेज आया हुआ हो। सच मे आप अपने किसी खास को Good Morning मैसेज भेजे या आपको किसी ने गुड मॉर्निंग मैसेज भेजा हो तो उसको पढ़ कर नई एनर्जी मिलती है।

Good Morning Shayari

भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाता है
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है…
सुप्रभात

समय का अभाव उनके पास नही है जो व्यस्त है
बल्कि समय अभाव उनके पास है जो अस्त व्यस्त हैं…….

Good Morning Image in Hindi With Shayari | गुड मॉर्निंग इमेजेज | लेटेस्ट गुड मॉर्निंग

खुश रहना है तो जीवन के निर्णय अपनी परिस्थिति देखकर ले संसार को देखकर जो निर्णय लेते है वो दुःखी ही रहते हैं…….

अगर वक़्त बुरा है तो मेहनत करो और अगर अच्छा है तो किसी की मदद करो।

ना किसी के आभाव में जियो, ना किसी के प्रभाव में जियो,ज़िन्दगी आपकी है बस अपने मस्त स्वभाव में जियो – सुप्रभात

उम्मीद कभी हमें छोड़ कर नहीं जाती,
जल्दबाजी में हम ही उसे छोड़ देते हैं

ठोकर इसलिए नहीं लगती कि इंसान गिर जाये बल्कि
ठोकर इसलिए लगती है कि इंसान संभल जाये
सुप्रभात

निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को ना छोड़े,
क्योंकि लक्ष्य हांसिल होते ही
निंदा करने वालों की राय बदल जाती है…

गुड मॉर्निंग इमेजेस

हमेशा मुस्कुराते रहिए
कभी अपने लिए तो कभी
अपनों के लिए। Good Morning

अच्छा सोचिए अच्छा बोलिए और अच्छा कीजिए क्योंकि सब आपके पास लौटकर आता है।सुप्रभात

अपने वो ही होते हैं, जो समझते भी हैं..
और समझाते भी हैं..!!
Good Morning

सत्य की इच्छा होती है कि लोग उसे जान लें जबकि असत्य की इच्छा होती है कि कोई उसे जान न लें

मुस्कुराने का असर सेहत पर होता है, इसलिये
मुस्कुराकर खुद को सेहतमंद बनाएं।
सुप्रभात

गीता में स्पष्ट लिखा है कि निराश ना हों,
कमजोर आपका वक्त है आप नहीं सुप्रभात

अच्छी गुड मॉर्निंग

जीवन जितना सादा होगा तनाव उतना ही आधा होगा
योग करें या ना करें लेकिन जरुरत पड़ने पर
एक दूसरे का सहयोग जरुर करें सुप्रभात

लेटेस्ट गुड मॉर्निंग

जो आप कल पूरा नहीं कर सके उसका अफ़सोस करते हुए मत जागिए।आज आप क्या हासिल कर पाएंगे, इसके बारे में सोचते हुए जागिए। शुभ प्रभात!

गुड मॉर्निंग आपका दिन शुभ हो।

हर दिन एक नई शुरुआत होती हैं। गहरी सांस लें, मुस्कुराएं और फिर से शुरुआत करें।आपका दिन मंगलमय हो ..!!

चांदनी रात अलविदा कह रही है
एक ठंडी सी हवा दस्तक दे रही है
उठकर देखो आँखों से नजारों को
एक प्यारी सी सुबह आपको गुड मोर्निंग कह रही है

जल्दी जागना हमेशा फायदेमंद होता है
फिर चाहे वो अपनी नींद से हो अहम से हो या फिर वहम से हो

Motivational Good Morning  Shayari

परमात्मा दोनों तरह से आजमाता है,

देकर भी और लेकर भी

Read More  Adorable Cuteness: Using Cute Baby Girl Images for Your WhatsApp DP

प्रसन्नता वह औषधि है
जो दुनिया के किसी भी बाजार में नहीं
सिर्फ अपने अंदर ही मिलती है
Good Morning

अपनी उम्मीद की टोकरी को खाली कर दीजिये
परेशानियां नाराज होकर खुद चली जायेंगी
Good Morning

जितनी भी खुँशिया आज आपके पास है,
उससे भी अधिक कल हों।
ईश्वर सदा कृपा करें।
सुप्रभात

बदल जाओ वक्त के साथ
या फिर वक्त बदलना सीखो
मजबूरियों को मत कोसों
हर हाल में चलना सीखों
सुप्रभात

Read More  Best Nida Fazli Poems | Nida Fazli Poetry | निदा फ़ाज़ली की कविताएँ

Good Morning shayari in Hindi

अकेले ही लड़नी होती है
जिंदगी की लड़ाई
क्यूंकि लोग तसल्ली देते हैं
साथ नहीं
सुप्रभात, गुड मॉर्निंग

मुर्खता और बुद्धिमत्ता में सिर्फ एक फर्क होता है कि बुद्धिमत्ता की एक सीमा होती है।“सुप्रभात”

सफाई देने में अपना समय व्यर्थ ना करे, लोग वही सुनते है जो वो सुनना चाहते है !!“सुप्रभात”

हमारी समस्या का समाधान केवल हमारे पास है
दुसरों के पास तो केवल सुझाव है।

आँखे भी खोलनी पड़ती है उजाले के लिए,
केवल सूरज के निकलने से ही अँधेरा नही जाता

Good Morning Image in Hindi

कोशिश हमेशा आखरी सांस तक करनी चाहिए
या तो लक्ष्य हासिल होगा या अनुभव

मेहनत का फल और
समस्या का हल
देर से ही सही
लेकिन मिलता जरूर है.. सुप्रभात!!

Note: – Good Morning shayari ये पोस्ट आपको केसी लगी,आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook,Instagram WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !

More Post

Also Read
Cresta Posts Box by CP