Miss You Shayari in Hindi | मिस यू शायरी Miss You Shayari

अगर आप भी किसी को miss कर रहे हैं और उसकी याद आपको बहुत रुला रही है यदि आप किसी को याद कर रहे है और उसे बताना चाहते हैं कि आप किसी को कितना याद कर रहे हैं, तो आपको हमेशा Miss You Shayari की जरुरत है।

बस हमारे याद शायरी के प्यारे कलेक्शन को पढ़ो हमने दिल निकल कर रख दिया है । हमनेmiss you yaad shayari miss you love shayari Yaad Shayari in Hindi,Husband Miss you Shayari  भेजो।इन्हे अपने WhatsApp Status या FaceBook Status पर शेयर कीजिये और अपनी दिल की बात कह दीजिये.

Miss You Shayari in Hindi | मिस यू शायरी Miss You Shayari

मुझे मार ही न डाले ये बादलों की साजिश,
ये जब से बरस रहे हैं मुझे तुम याद आ रहे हो।

काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह,
न वक़्त देखे न बहाना बस चली आये।

 

फुर्सत में ही याद कर लिया करो हमें
दो पल मांगते है पूरी ज़िन्दगी तो नहीं।

मेरी जरूरत, मेरी ख्वाहिश मेरी दुनिया के सुबह-ओ-शाम,
कितने मुश्किल, कितने अधूरे लगते तुम बिन, सारे काम…..

 

तेरे बिना मेरी हर खुशी मेरी अधूरी है,
सोच, तू मेरे लिए कितनी जरूरी है

 

समझ में नहीं आता की क्या ज्यादा दुःख देता है किसी को याद करना या ये जताना की आपको कोई परवाह नहीं.

Miss You Yaad Shayari

मुझे कुछ भी नहीं कहना इतनी सी गुजारिश है,
बस उतनी बार मिल जाओ जितना याद आते हो..!!

फिर उसकी याद, फिर उसकी आस, फिर उसकी बातें,
ऐ दिल लगता है तुझे तड़पने का बहुत शौक है

Miss You Shayari in Hindi

कुछ और भी तुमको आता है क्या
जब देखो याद आते रहते हो।

 

Read More  Sweet Good Night Shayari to Express Your Love to Your Girlfriend

सरहदें तोड़ के आ जाती है किसी पंछी की तरह,
ये तेरी याद है जो बंटती नहीं मुल्कों की तरह।

Miss You Husband

महसूस हो रही है हवा में खुशबू,
लगता है वो मेरी यादों में सांस ले रहा है..!!

आप हमसे दूर क्या हुए,
आपकी यादें तो हमारे क़रीब आने लगी

 

गुजर गई है मगर रोज याद आती है,
वो एक शाम जिसे भूलने की हसरत है।

 

सुनो तुम अपनी यादो को समझा लो जरा
मुझे तंग करती हैं एक कर्जदार की तरह।

True Love Miss You Shayari

में खुद हैरान हूँ की तुझसे इतनी मोहब्बत क्यों है
मुझे जब भी प्यार शब्द आता है चेहरा तेरा ही याद आता है।

कभी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं।

 

तुम्हे ना देख कर कब तक सबर करूँ,
आँखे तो बँद कर लूँ पर इस दिल का क्या करूँ..!!

 

Read More  बच्चों की कहानियों का संग्रह Short Story in Hindi | Hindi Story For Kids

सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते है मेरी,
की दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे

Miss You Shayari

यकीन करो मेरा, लाख कोशिशें कर चुका हूँ मैं
ना सीने की धड़कन रुकती है, ना तुम्हारी याद।

पता नही कौनसी साँस आखरी होगी 
तुम्हारे मुलाकात की तरह।
 
 

तेरी यादों का जहर फैल गया है दिल में,
मैंने बहुत देर कर दी है तुझे भुलाने में।

 

मैं तुम्हें इतना मिस करता हूँ की जब मैं सो कर उठता हूँ तो सबसे पहला ख्याल तुम्हारा ही आता है.

 

हर एक पहलू तेरा मेरे दिल में आबाद हो जाये,
तुझे मैं इस क़दर देखूं मुझे तू याद हो जाये।

मौसम की पहली बारिश का शौक तुम्हें होगा,
हम तो रोज किसी की यादों में भीगें रहते है..!!

इसे भी पढ़े: एक तरफा प्यार शायरी

तेरी यादों को पसंद आ गई है मेरी आँखों की
नमी हंसना भी चाहूँ तो रुला देती है तेरी कमी।

More Post

4 thoughts on “Miss You Shayari in Hindi | मिस यू शायरी Miss You Shayari”

Leave a Comment

Also Read
Cresta Posts Box by CP