Sad Shayari | Sad Status | Very Sad Shayari | दर्द भरी शायरी

अपने दिल की भावनाओं को व्यक्त करने के लिए आप सभी के पास Sad Shayari या Sad Status के रूप में कुछ खास पोस्ट होनी चाहिए। आज यहां हम Shayari और तस्वीरों के साथ Very Sad Shayari का एक बड़ा संग्रह लेकर आए हैं ।

यहां हमारे पास इस पेज पर हिंदी में Sad Shayari का एक बड़ा संग्रह है। आप अपने मूड के अनुसार सभी प्रकार की शायरी चुन सकते हैं । अगर आपको Sad Shayari पसंद आये तो, शेयर जरूर करे।

Very Sad Shayari

एक वो था बदल गया,एक में था बिखर गया,
एक वक़्त था गुज़र गया।

मुद्दतें बीत गई ख्वाब सुहाना देखे,
जागता रहता है हर नींद में बिस्तर मेरा

 

हाथो की लकीरे देख कर ही रो देता है अब तो ये दिल,
इसमें सब कुछ तो है पर एक तेरा नाम ही नही।

 

वह मेरा सब कुछ है पर मुक़द्दर नहीं,
काश वो मेरा कुछ न होता पर मुक़द्दर होता

जब ज़्यादा हसने और बोलने वाला इंसान चुप हो जाए,तो समझ लीजिये की वो अंदर से टूट गया है।

 

खामोशियाँ कर देती है बयां तो अलग बात है कुछ दर्द है जो लफ़्ज़ों में उतारे नहीं जाते

 

आराम से तन्हा काट रही थी तो अच्छी थी
जिंदगी तू कहाँ दिल की बातो में आ गयी

मेरे मुक्क्दर में तो,तेरी यादे हे,
तू जिसका मुक्कदर हे,जिंदगी उसे मुबारक..!!

 

बेवफ़ा निकले वो शहर.
जिनके लिए अपना गाँव छोड़ा था

 

जिसके नसीब मे हों ज़माने की ठोकरें,
उस बदनसीब से ना सहारों की बात कर

 

कितना अजीब है ना कुछ लोग कसमे खा कर भी भरोसा तोड़ देते है।

Very Sad Shayari In Hindi

सोचते है सीख ले हम भी बेरुखी करना सब से
सब को महोब्बत देते देते हमने अपनी क़दर खो दी है।

 

मुझे ढूंढने की कोशिश अब न किया कर… तूने रास्ता बदला तो मैंने मंज़िल बदल ली..

 

अपनी जिंदगी अजीब रंग में गुजरी है,
राज किया दिलों पे और मोहब्बत को तरसे

 

एक पल मैं जो बर्बाद कर देते है दिल की बस्ती को फ़राज़ वो लोग दिखने में बड़े मासूम होते है

घुट घुट कर जीते रहे कोई “फरियाद” ना करे।
कहा से लाऊ वो “दिल” जो तुम्हे याद ना करे।

 

नींद तो दर्द के बिस्तर पे भी आ सकती है
उनकी आगोश में सर हो ये ज़रूरी तो नहीं

 

वक्त वक्त की बात है दोस्तों जो आज हमें देखकर उदास होते हैं  वह कभी हमारे ना दिखने पर उदास होते थे……

 

Read More  बेवफा शायरी | A Collection of Bewafa Shayari in Hindi

Very Sad Shayari

जीने का हौसला कभी मरने की आरजू
दिन यही धुप छांव में अपने कट गए।

 

थोड़ी-सी तो जिंदगी है,
क्या तेरा रूठ जाना जरूरी था।

अपनाने के लिये हजार खूबियाँ कम है,
छोड़ने के लिये एक कमी ही काफी है।

 

ढूंढना ही है तो परवाह करने वालों को ढूंढ़िये…
इस्तेमाल करने वाले तो ख़ुद ही आपको ढूंढ लेंगे..

 

मेरी ख़ुशी के लम्हे इस कद्र छोटे हैं यारो
गुज़र जाते हैं मेरे मुस्कुराने से पहले..

 

फितरत तो कुछ यूं भी है इंसान की,
बारिश खत्म हो जाये तो छतरी बोझ लगती है ।।

 

वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,
उदास करती हैं मुझ को निशानियाँ तेरी

मेरी हर आह को वाह मिली है यहाँ…..
कौन कहता है दर्द बिकता नहीं है !

 

मेरी कोशिश हमेशा से ही नाकाम रही पहले तुझे पाने की अब तुझे भुलाने की.

 

कोई सुलह करा दें ज़िंदगी की उलझनों से…
बड़ी तलब लगी हैं आज मुसकुराने की

Very Sad Shayari Image

उसके चले जाने के बाद हम मोहब्बत नहीं करते किसी से छोटी सी जिन्दगी है किस किस को अजमाते ।

 

इतनी ठोकरे देने के लिए शुक्रिया ए-ज़िन्दगी, चलने का न सही सम्भलने का हुनर तो आ गया ।

तुझ से नही तेरे वक़्त से नाराज़ हूं,जो कभी तुझे मेरे लिए नहीं मिला

 

बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे,
इक शहर अब इनका भी होना चाहिए…

 

हमारी कद्र उनको होगी तन्हाईयो में एक दिन, अभी तो बहुत लोग हैं उनके पास दिल्लगी करने को….!!

Sad Shayari

दिल की उम्मीदों का हौसला तो देखो,इंतजार उसका.. जिसको एहसास तक नहीं।

 

दर्द की बात मत करो जिसने भी दिया है बेमिसाल दिया है

वो सुना रहे थे अपनी वफाओं के किस्से,हम पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गए।

 

किताब के सादे पन्ने सी शख़्सियत मेरी
नज़रंदाज कर देते है अक्सर पढ़ने वालें…

 

पानी में तैरना सिख लीजिए मेरे दोस्तों,
आंखों में डूबने का अंजाम बुरा होता है।

 

उजड़ जाते हैं सर से पाँव तक वो लोग जो,
किसी बेपरवाह से बे-पनाह मोहब्बत करते हैं..!!

दिल टूटा है संभलने मे कुछ, वक़्त तो लगेगा साहब, हर चीज इश्क़ तो नहीं, की एक पल में हो जाए।

Emotional Sad Shayari

अब समझ लेता हूँ मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट,
हो गया है ज़िंदगी का तजुर्बा थोड़ा थोड़ा।

 

कोई पूछ रहा था,मेरी ज़िन्दगी की कीमत,
मुझे तेरे किए हुए झूठे वादे याद आ गए।

 

जी रहे है तेरी शर्तो के मुताबिक़ ए जिंदगी,
दौर आएगा कभी, हमारी फरमाइशो का भी।

जरा सा भी नहीं पिघलता दिल तुम्हारा, इतना क़ीमती पत्थर कहाँ से खरीदा ।

 

तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे ।
उतनी ही तकलीफ देते हैं जितनी बर्दास्त कर सकूँ

Note: Very Sad Shayari   पोस्ट आपको कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए  आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook,Instagram WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !

More Post

Leave a Comment

Also Read
Cresta Posts Box by CP