Akelapan Shayari | अकेलापन शायरी
ये Akelapan Shayari खासकर उन लोगों के लिए हैं जो अपनी जिंदगी में किसी वजह से अकेले है और अकेलापन महसूस कर रहे हैं। तो दोस्तों अगर आपको यह जिंदगी में अकेलापन शायरी | उदासी भरी शायरी | तन्हाई शायरी | प्यार में अकेलापन शायरी | अकेलापन स्टेटस | अकेलापन शायरी | अकेलेपन का स्टेटस | अकेले तन्हा शायरी | अकेलापन शायरी Status | पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ और अपने ग्रुप में शेयर जरूर करें
जनाब कैसे मुकम्मल हो उस इश्क़ की दास्तां
जिसकी फितरत में ही अकेलापन होता है
एक तेरी ही यादें है मेरे पास वरना तन्हाई में मुस्कुराना मुश्किल हो जाता।
अगर बेवफा होते तो भीड़ में होते
वफादार हैं इसलिए अकेले हैं.
अकेलापन अब हमे सताता है,
दिन मे सपने ओर रातो को जागता है।
Akelapan Shayari
अकेलेपन से दिल जाने क्यूँ घबरा रहा है
मुझें वो तेरी बातें फिर से याद दिला रहा है
यूँ ही बेवजह न मुझे वो खोजता होगा,
शायद उसे भी ये अकेलापन नोचता होगा..!!
अकेलापन एक सज़ा सी है, लेकिन इसमें जीने में भी अपना अलग ही मज़ा है।।
हुआ तो कुछ भी नहीं,
बस थोड़े से ख्वाब टूटे हैं,
और थोड़े से लोग बिछड़े हैं.
खुद में काबलियत हो तो भरोसा कीजिये साहिब सहारे कितने भी अच्छे जो साथ छोड़ जाते है
अजीब है मेरा अकेलापन ना खुश हूँ ना उदास हूँ
बस खाली हूँ और खामोश हूँ
Sad Akelapan Shayari
झूठी मुस्कान मुस्कुराते पूरी उम्र कट जाएगी,
महफ़िल की आड़ में तन्हाई कहीं छुप जाएगी..!!
जो मेरे बिना खुश हैं,
मै उसे क्यों परेशान करू.!
कुछ लोग हमारी जिंदगी में
सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं.
कौन कहता है जनाब ये अकेलापन खलता है
जब जिंदगी की समझ हो जाए तो खुद का साथ भी भाता है
मुझे सच बोलने की आदत है इसलिए तो मैं आज अकेला हूँ ..
तुझे ज़िन्दगी भर याद रखने की कसम तो नहीं ली,
पर एक पल के लिए तुझे भूल जाना भी मुश्किल है
Shayari On Akelapan
कभी कभी हाथ छुड़ाने की ज़रूरत नहीं होती,
लोग साथ रह कर भी बिछड़ जाते है
महफ़िल से दूर मैं अकेला हो गया
सूना सूना मेरे लिए हर मेला हो गया
“बहुत अकेला कर दिया है हमारे अपनों ने हमें समझ नही आता कि हम बुरे हैं या हमारी किस्मत।
बदलेंगे नहीं जज्बात मेरे तारीखों की तरह,
बेपनाह प्यार करने की ख्वाहिश उम्र भर रहेगी
“अजीब मेरा अकेलापन है, तेरी चाहत भी नहीं और तेरी जरूरत भी है
मैं किसी का दिल तोड़ नहीं सकता शायद इसलिए मैं अकेला हूँ ..
दुआ करना दम भी उसी तरह निकले,
जिस तरह तेरे दिल से हम निकले.
जिसको जिन्दगी में हमेशा धोखा और बेवफाई ही मिली हो, उसका तो अकेलेपन ही पक्का साथी होता है..
Akelapan Shayari In Hindi
मुस्कुराने की अब वजह याद नहीं रहती, पाला है बड़े नाज़ से मेरे गमों ने मुझे..!!
मुझे गिरते हुए पत्तों ने यह समझाया है,
बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देते हैं
वक्त लगेगा लेकिन संभल जाऊँगा,
ठोकर से गिरा हूँ अपनी नज़रों से नहीं
Note: Akelapan Shayari पोस्ट आपको कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook,Instagram WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !