Attitude कोई नेगेटिव चीज़ नहीं है। Attitude आपको जीवन में कुछ अलग करने और सफलता हासिल करने में मदद करता है। इसलिए हमने यहां Boys Attitude Shayari स्टेटस इन हिंदी , Boys Attitude Shayari इन हिंदी और Attitude Shayari पोस्ट किया है। इसे Facebook,Instagram WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !
Boys Attitude Shayari
सही वक्त पर करवा देंगे हदों का अहसास, कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं.!
संस्कारों ने झुकना सिखाया है, पर किसी की अकड़ के सामने नहीं.!
शेर के पाव में अगर काटा चुभ जाये,
इसका ये मतलब नही की कुत्ते राज्य करेंगे..!!
मैं माफ़ कर देता हूँ पर भूलता नही हूँ।
Attitude Shayari😎😎😎
वाक़िफ़ कहाँ दुश्मन अब हमारी उड़ान से वो कोई और थे जो हार गए तूफान से
मुझे समझने के लिये !आपका समझदार होना ज़रूरी है !
Attitude Shayari🔥
नाम और पहचान चाहे छोटी हो
पर अपने दम पर होनी चाहिए.
इज्जत ना हो जहां वो रिश्ता तोड़ दूं मैं जिद पर आ जाऊं तो
इश्क क्या बादशाही तक छोड़ दूं..!!
खुदा सलामत रखे उन आँखो को जिन में हम काँटो की तरह चुभते हैं।
जो लोग मुझे समझ न सके उन्हें हक है कि मुझे बुरा ही समझे..!
तेरी मोहब्बत की तलब थी
इसलिए हाथ फैला दिए,
वरना हमने तो अपनी
जिंदगी की दुआ भी ना मांगी।
जहाँ सच न चले वहां झूठ ही सही जहां हक ना चले वहां लूट ही सही!
बादशाह नही टाइगर हूँ मैं इसलिए लोग इज्ज़त से नही मेरी इजाज़त से मिलते है.!
अभी टाइम शराफत का है इसीलिए मौन हूं वरना गली का हर एक बंदा जानता है मैं कैसा और कौन हूं..!!
तसल्ली से पढ़े होते तो समझ में आते हम,
ज़रूर कुछ पन्ने बिना पढ़े ही पलट दिए होंगे।
अपनी शख़्सियत की क्या मिसाल दूँ यारों ना जाने कितने मशहूर हो गये मुझे बदनाम करते करते.
फर्क समझ मेरे भाई तू भौंकने वालों में से हैं और हम ठोकने वालों में से हैं..!!
Attitude Shayari 2 Line
हम तो पहले से बिगड़े हुए है,
हमारा कोई क्या बिगाड़ लेगा..!!
दिल तो आशिक़ों के पास होता है
हम तो ऐटिटूड वाले लोग हैं जिगरा
रखते हैं।
जो बेहतर होते हैं उन्हें इनाम मिलता है ! जो बेहतरीन होते हैं उनके नाम पर इनाम होता है
शेर को जगाना और हमे सुलाना
किसी के बस की बात नहीं,
औक़ात नहीं थी जमाने की जो मेरी कीमत लगा सके, कबख़्त इश्क में क्या गिरे मुफ़्त में नीलाम हो गए।
तुम ज़िन्दगी में आ तो गये हो मगर याद रखना ! हम जान दें देते हैं मगर जाने नहीं देते !
2 Line Attitude Shayari
महबूब का घर हो या फरिश्तों की हो ज़मी,
जो छोड़ दिया फिर उसे मुड़ कर नहीं देखा।
हमारे Attitude थोड़ा अलग है हम
उमीद पर नहीं अपनी ज़िद पर जीते हैं.
Attitude होने से कुछ नही होता, Smile ऐसी दो के लोगों का दिल जीत ले!
अकड़ तोड़नी है उन मंजिलों की,
जिनको अपनी ऊंचाई पर गरूर है..!!
समय के एक तमाचे की देर है प्यारे,मेरी फकीरी भी क्या तेरी बादशाही भी क्या।
Instagram Attitude Shayari
हमारे दुश्मन सिर्फ आग से ही नहीं
जलते, कुछ तो हमारे ऐटिटूड के
अंदाज से जल जाते है.
जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है, और वक्त सबका आता है
लाख बुरे हैं हम
तुम तो अच्छे बनो
बेटा, माहौल का क्या है,
साला.. जब चाहे तब बदल देंगे…
Attitude Shayari In Hindi
जी भर गया है तो बता दो हमें, इनकार पसंद है इंतजार नहीं.!
वक्त ही तो है बदल जाएगा, आज तेरा है कल मेरा होगा.!
जब जान प्यारी थी तो दुश्मन हज़ारों अब मरने का शौक हुआ तो क़ातिल नही मिलते.
एक वही तो रंग पसंद है मुझे जो मुझे सामने देखकर,तेरा उड़ता है….
ATTITUDE तो बच्चे दिखाते है हम तो लोगों को उनकी औकात दिखाते है…
मेरे ठोकरें खाने से भी कुछ लोगों को जलन है,
कहतें हैं यह शख्स तजुर्बे में आगे निकल गया !
बॉयज एटीट्यूड शायरी
वो मेरी न हुई तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं, क्योंकि शेर से दिल लगाये, बकरी की इतनी औकात नहीं.!
मुझे क्या डराएगा मौत का मंजर हमने तो जन्म ही कातिलों की बस्ती में लिया है.!
हम समंदर हैं हमें खामोश ही रहने
दो ज़रा मचल गये तो शहर ले डूबेंगे.
औकात की बात मत कर ऐ दोस्त,
लोग तेरी बंदूक से ज्यादा मेरी मूँछ से डरते है..!!
जीत हासिल करनी हो तो काबिलियत बढाओ, किस्मत की रोटी तो कुत्ते को भी नसीब होती है.!
Attitude Shayari
हम वहां खड़े होते हैं
जहा मैटर बड़े होते हैं..!!
जंगल के सूखे पत्ते जैसे है हम,
जिस दिन जलेंगे पूरा जंगल जला देंगे।
दुनिया खामोशी में भी सुनती है, लेकिन पहले दहशत फैलानी पड़ती है.!!
दुश्मन से क्या डरना,
शेर हूँ दुश्मन होना जायज़ है..!!
Boys Attitude Shayari
जब आपका दिल टूटता है, तो आपका दिमाग काम करना शुरू कर देता है!
Note: – Boys Attitude Shayari कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook, Instagram WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !
awesome post i love your post…thanks for sharing …keep shahring
shandar jabardust jindabad post …thanks you very much