Best 500+ Love Shayari | लव शायरी हिंदी | Love Shayari in Hindi with Images

अगर आप किसी को अपने प्यार के बारे में इजहार करना चाहते है और आपको शब्दो के चयन में कठिनाई हो रही है तो आप अपनी मन की भावनाओं और विचारों को Love Shayari के साथ ज़ाहिर करें इससे आपको अपने दिल की बात उन तक पहुँचाने में आसानी होगी साथ ही आपकी बात सीधे उनके सीधे तक पहुंचेगी।

दोस्तों प्यार एक ऐसा खुबसूरत अहसास है किसी से हो जाये तो बस ऐसा लगता है की दुनिया में प्यार से अच्छा कुछ और है ही नही प्यार एक एहसास है,ये जरूरी नहीं है कि हम जिसे प्यार करते है वो हमेशा हमारे साथ ही रहे या फिर वो भी हमे बदले में प्यार ही दे.अपने प्यार का इज़हार इन लव शायरी से करे आप निश्चित रूप से अपने उस खास के दिल मे एक ख़ास जगह बनाने में सफ़ल होंगे ।  प्यारहोने पर हमारे मन में एक उत्सुकता रहती है, अपनी भावनाओं को अपने साथी को बताने की हम उसे कितना प्यार करते हैं, फिर भी अक्सर हम अपना प्यार ब्यान करने के लिए शब्द नहीं मिल पाते ।

आज हम प्यार पर कुछ बेहतरीन Love Shayari in Hindi, Love Qoutes in Hindi,  लाये हैं उम्मीद करते हैं आपको यह Romantic Love Shayari पसंद आयेंगे ।इन लव शायरी को अपने खास के साथ शेयर करे और करिये एक रोमांटिक प्यार का इजहार। इन लव शायरी को Facebook, WhatsApp & Instagram पर शेयर करके सभी प्यार करने वालो को दीवाना बनाये

Love Shayari

तेरे रूखसार पर ढलें हैं मेरी शाम के किस्से,
खामोशी से मांगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम।।

होंगी लाखों महफिलें दुनिया में,
मग़र तेरे दीदार जैसा सुकून कहीं और नहीं..

 

कभी तुम आ जाओ ख्यालों में और मुस्कुरा दूँ मैं, इसे गर इश्क़ कहते हैं तो हाँ मुझे इश्क़ है तुमसे।

 

नज़रो को तेरे प्यार से इंकार नही है,
अब मुझे किसी और का इंतज़ार नही है,
मैं खामोश हूँ तो वो वजूद है मेरा,
लेकिन तुम ये न समझना मुझे तुमसे प्यार नही है।

लव शायरी हिंदी में

दिल का हाल बताना नही आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।

 

बस इतनी सी हैं चाहत तुमसे,
कभी दूर न जाओ तुम,
तेरे बिना हो जीना,
ऐसा दिन कभी न आए..

 

मोहब्बत एक खुशबू है हमेशा साथ रहती है, कोई इंसान तन्हाई में भी कभी तन्हा नहीं रहता।

Romantic Love Shayari

मीठी मीठी यादे पलकों पे सजा लेना
एक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेना
नज़र ना आऊं हकीकत में अगर
मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना।

 

न जाने मेरा ये दिल कहा खो गया,
तुझे पहली दफा देखा,
और तेरा ही हो गया..

 

तुम्हारी एक मुस्कान से सुधर जाती है तबियत मेरी,
बताओ यार इश्क करते हो या इलाज

होशवालों को खबर क्या…
बेखुदी क्या चीज़ है…
इश्क कीजिये…फिर समझिये…
ज़िन्दगी क्या चीज़ है!

Read More  Best 151+2 Line Love Shayari in English | Two Line Romantic Shayari in English

 

मेरी जिंदगी में सारी खुशियाँ तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है,
आधी तुझे मनाने से है।

 

न होगी किसी से मोहब्बत ये मेरा वादा हैं,
इस दिल को तेरी जरूरत हद से ज्यादा हैं..

Love Shayari 2023 New

दिल में तेरी चाहत
लबों पे तेरा नाम है
तू मोहब्बत कर या ना कर
मेरी जिंदगी तेरे नाम है

 

 कमाल की चीज है ये
मोहब्बत अधूरी हो सकती है ,
पर कभी ख़त्म नही हो सकती !!

 

तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है, कभी कभी याद करने में क्या बुराई है, तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता, तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है।

 

तू मेरी ज़िंदगी की वो खुशी हैं,
जिसे मैंने अपने दुवाओ में मांगा हैं…

 

जन्नत-ए-इश्क में हर बात अजीब होती है,
किसी को आशिकी तो किसी को शायरी नसीब होती है।

 

न चांद की चाहत,
न तारों की फरमाईश है,
तू मिले हर जन्म में,
बस यही मेरी ख्वाईश है !

 

दिल उदास हो तो बात कर लेना,
दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना,
हम रहते हैं आपके दिल में,
वक्त मिले तो तलाश कर लेना।

 

हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,
लेकिन जहाँ तुम नही,
वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं।

 

ठहर नजर में तू
जी भर के तुझे देख लूं
बीत जाए ना ये पल कहीं
इन पलों को में समेट लूं

Best Hindi Love Shayari

हम चाह कर भी तुमसे ज्यादा देर तक नाराज नहीं रह सकते ,
क्योकिं तुम्हारीं प्यारी सी मुस्कान में
मेरी जान बसती है !!

 

बहुत खूबसूरत है ये आँखे तुम्हारी, इन्हें बना दो चाहत हमारी, हम नही मांगते दुनिया की खुशियाँ, जो तुम बन जाओ मोहब्बत हमारी।

 

मेरे दिल की यही हैं दुआ,
कभी दूर तुम न जाना,
तेरे बिना हो जीना,
वो दिन कभी न आए..

 

तुम्हें कभी जुदा नहीं होने देंगे खुद से
तुम देर से मिले इतना नुकसान ही
काफी है

 

मोहब्बत की सबसे बडी खामी ये है
की बरसो गुजर जाने के बाद भी मोहब्बत रहती है

 

मुझे तेरा साथ ज़िन्दगी भर नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है,
तब तक ज़िन्दगी चाहिए।

 

कितनी हसीन हो जाती है उस वक्त
दुनियाजब अपना कोई कहता है
तुम याद आ रहे हो !!

 

काश तुम पूछो मुझे क्या चाहिए
मैं पकडूं हाथ आपका और कहूं तेरा साथ चाहिए।

Love Shayari for Boyfriend

हम तुम मिलकर सुकून की जिंदगी ढूंढेंगे,
तुम खुद में मुझे ढूँढना,
हम खुद में तुझी को ढूँढेंगे !

 

बहुत ख़ूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया,
बस तुमसे शुरू और तुम पर ही खत्म।

 

फ़िक्र तो होंगी ना तुम्हारी,
इकलौती मोहब्बत हों
तुम…

 

तुमसे उम्र भर इश्क़ करेंगे ये ठान लिया है,
तेरे हंसते मुखड़े को ही जिंदगी मान लिया है।

 

सुकून मिलता हैं तुम्हारी बाहों में,
यूं ही नहीं तरसते मुलाक़ात
को..

 

कैसे‬ हो ‪जाऊँ‬ मैं तुम‬से ‪जुदा,
धड़कन के बगैर‬ कोई ‪जिंदा रह‬ सकता है ‪भला !

 

तेरा होना ही मेरे लिये खास है,
तू दूर ही सही मगर मेरे दिल के
पास है।

 

ये ज़माना चाहे कितना भी बदल जाए
पर मेरी मोहब्बत तुम्हारे लिए कभी
नहीं बदलेगी..।

 

जैसे चांद के होने से रौशन ये रात है,
हां तेरे होने से मेरी जिंदगी में वैसी ही कुछ बात है।

 

तेरी ख़ुशि के ठिकाने हज़ार होंगे,
मगर मेरी मुस्कुराहट की वजह तुम हो..

Love Shayari for Girlfriend

अच्छा लगता है हर रात तेरी यादों में खो जाना,
जैसे दूर होकर भी तेरी बाहों में सो जाना।

 

अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।

 

Read More  Best 51 Husband Wife Shayari | ताजा शायरी | Wife Shayari in Hindi

एक हमसफ़र वह होता है जो पूरी जिंदगी साथ निभाए ,
और एक हमसफर वह होता है जो चंद लम्ह्वो
में पूरी जिंदगी दे जाए !!

 

कितना प्यार करते हैं तुमसे कहना नहीं
आता बस इतना जानते हैं तुम्हारे
बिना रहना नहीं आता..!

 

इश्क की उम्र नहीं होती,
ना ही दौर होता है,
इश्क तो इश्क है,
जब होता है बेहिसाब होता है।

 

तुमसे ही रूठ कर तुम्ही को याद करते है ,
हमें तो ठीक से नाराज होना
भी नहीं आता !!

 

इतना प्यार तो मैंने
खुद से भी नहीं किया,
जितना तुमसे हो गया है ।

 

मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ

 

मोहब्बत सी हो गई है खुद से जनाब,
जब से उसने कहा की तुम बहुत अच्छे लगते हो !

 

उनका क्या कहूं दोस्तों प्यार मेरा कैसा है,
वो चाँद तो नही चाँद उसके जैसा है !!

 

होठों पर नाम हे तेरा,
दिल में याद हे तेरी,
ज़माने से हमें क्या लेना,
जब तुझमे बसी है जान मेरी।

 

हर बात कही नहीं जाती ,
कुछ बाते दिल से सुनना पड़ता है
कैसे कहे कितना प्यार है तुमसे ,
कुछ बाते दिल से समझाना पड़ता है!!

Love Shayari for Facebook

जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।

 

दिल की धड़कन बनकर दिल में रहोगे तुम,
जब तक सांस है मेरे साथ रहोगे तुम।

 

एक तलब सी लगी रहती हैं लबों
पे तुम्हारें नाम की,
जैसे दुनियां दीवानी हैं राधे श्याम
की.

 

कर दे नजरे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूं,
दीवाना हूं तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद को पार कर दूं।

 

तेरे साथ से संवर गई जिंदगी हमारी,
हमारे लिए सबसे बढ़कर है खुशियाँ तुम्हारी,
और ना कोई तमन्ना है ना चाहत है,
बस तुम साथ रहो यह ख्वाहिश है हमारी।

 

हँसते हुए जब भी तुमको देखता हूँ  मै,
तू ही दुनिया है मेरी यही सोचता हूँ मै !!

 

होते तुम पास तो कोई शरारत करते,
लेकर तुम्हे बाहों में बेपनाह मोहब्बत करते !

 

हमेशा के लिए रख लो ना, पास मुझे अपने
कोई पूछे तो बता देना, किरायेदार है दिल का!!

 

जीवन के हर मोड़ पर तुम मेरे साथ रहना,
दूर रहो चाहे कितना भी लेकिन,
हमेशा दिल के पास रहना !!

Instagram Love Shayari

अंदाजा मेरी मोहब्बत का सब,
लगा लेते है जब तुम्हारा नाम,
सुन कर हम मुस्कुरा देते है !

 

यूँ ना आया करो बिना ताल्लुक के तुम ख़्वाबों में,
घरवाले देख लेंगे तो क्या जवाब दूँगा मैं !!

 

काश एक दिन ऐसा भी आए हम तुम्हारी
बाहों में समा जाए,
सिर्फ हम हो और तुम हो और वक्त ही
ठहर जाए !!

 

निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूं,
तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूं।

 

मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम
मेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम..!!

 

तुम कहते होना खुश रहा करो,
तो फिर मेरे साथ रहा करो..।

 

ज़िन्दगी तब खूबसूरत लगती है,
जब इसे खूबसूरत बनाने वाला साथ हो..!

 

क्यो देखें हम किसी और की तरफ जब
हमारा हमसफर ही इतना लाजवाब हैं…!!

 

More Post

1 thought on “Best 500+ Love Shayari | लव शायरी हिंदी | Love Shayari in Hindi with Images”

Comments are closed.

Also Read
Cresta Posts Box by CP