Husband Wife Shayari in Hindi | पति पत्नी लव शायरी (2023)

Husband Wife Shayari पति-पत्नी का रिश्ता दुनिया के सबसे अच्छे रिश्तों में से एक है। इसे हम लंबे समय तक चलने वाला रिश्ता कह सकते हैं। लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस साथी को चुनते हैं और आप उसके साथ कैसा व्यवहार करते हैं।कभी-कभी यह इज़हार करना कठिन होता है  कि आप अपने साथी से कितना प्यार करते हैं। इसलिए, अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए सही शब्दों Husband Wife Shayari को खोजना महत्वपूर्ण है।

आपके इस परेशानी में हम आपकी मदद कर सकते हैं। इस पोस्ट में हमने पति पत्नी के रिश्ते की गर्माहट बनाये रखने वाले कुछ प्यारी शायरी पति पत्नी लव शायरी लाये , ताकि आप अपने उस खास साथी को अपने प्यार का एहसास दिला सके के आप उन्हें कितना प्यार करते है

Husband Wife Shayari in Hindi | पति पत्नी लव शायरी

अब किसी बेहतर की तलाश नही रही,
खुदा का दिया सबसे बेहतरीन तौहफा हो तुम,

Wife Husband Romantic Shayari

मैं कैसे समझाऊं की आप मेरे क्या हो, आप ही मेरी जमीन हो और आप ही मेरा आसमान हो !

तक़दीर में कुछ चाहे ना हो मेरी पर इस दिल को आपका ही साथ चाहिए..

पास ना होकर भी तुम अपना अहसास दिलाते हो अपनी तस्वीर से ही तुम हमे तड़पाते हो

True Love Husband Wife Shayari

जितना प्यार मै खुद से नहीं करता
उतना मै आजकल तुमसे करने लगा हूँ !

Husband वाली feeling आ जाती है,
जब  तुम अच्छा जी कह  कर बात करती हो,.

ना चाहा था कभी कुछ, तुम्हें चाहने से पहले तुम मिल जो गए.. खवाइशें पूरी हो गई

बड़ा ही मीठा नशा है उनकी हर बात में हर वक़्त बस उन्हें सुनने का ही मन करता है

बीवी बनके ज़िन्दगी में,  आई थी तुम मगर बीली न रहके तुम मेरी ज़िन्दगी हो बन गई

अब कोई ख्वाब दिल में उतरता ही नहीं बहुत ही सख्त पहरा है तुम्हारी चाहत का !!

Husband Wife Shayari

तुम्हारी खुशी से ज्यादा और कुछ ना चाहेंगे जितनी भी हो ये जिंदगी सिर्फ साथ तेरा चाहेंगे

नमक की तरह होती है बीवीयां किमत नही समझी जाती,
मगर जिंदगी बड़ी फीकी लगती है इनके बगैर,

हजारो महफिल है लाखो मेले है पर जहां तुम नहीं वहां हम नही !!

जब से तू मेरी दुनिया बनी है तब से मैं दुनिया को भूल गया हूँ

Husband Wife Love Shayari

सुबह की चाय तभी अच्छी लगती है,
जब उस पल में आपका साथ हो !

आपको पहली बार मुस्कुराते हुए देखा ऐसा लगा जैसे पूरी दुनिया हसीन और नयी सी हो गयी है!

Shayari For Wife Good Night Wife
Good Morning Wife Wife Shayari Collection

उन निगाहो ने ख़रीद ली ज़िंदगी मेरी जिन्होंने देखा हमें प्यार से..

 

 
Love shayari Husband Wife Love shayri Nidhi Narwal Shayri Status Wife Staatus

More Post

1 thought on “Husband Wife Shayari in Hindi | पति पत्नी लव शायरी (2023)”

Leave a Comment

Also Read
Cresta Posts Box by CP