बेवफा शायरी | A Collection of Bewafa Shayari in Hindi

बेवफा शायरी | A Collection of Bewafa Shayari in Hindi

बेवफा शायरी हिंदी  में एचडी शायरी Image के साथ डाउनलोड करने के लिए तैयार। यहां हिंदी में बेवफा शायरी का Best Collection है। आप इस पेज पर सभी बेवफा शायरी की एचडी इमेज डाउनलोड कर सकते हैं। इन बेवफा शायरी इमेज को इंस्टाग्राम पोस्ट और व्हाट्सएप स्टेटस के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। अभी पढ़ना शुरू करें और आनंद लें।

Bewafa Shayari

बातों में तल्खी और लहजे में बेवफाई,
लो ये मोहब्बत भी पहुँची अंजाम पर।

क्या जानो तुम बेवफाई की हद दोस्तों,
वो हमसे इश्क सीखती रही किसी ओर के लिए।

शायद परिंदो की फितरत से आए थे वो मेरे दिल में,
ज़रा से पंख क्या निकले आशियाना ही बदल लिया !!

वो मिली भी तो क्या मिली बन के बेवफा मिली,
इतने तो मेरे गुनाह ना थे जितनी मुझे सजा मिली।

अब मायूस होकर क्यों बैठे हो उसकी बेवफाई पर ए दोस्त,
तुम खुद ही तो कहते थे वो सबसे अलग है !!

Bewafa Shayari in Hindi

यह ठीक है, आपको अपना वफा नहीं मिला,
मैं प्रार्थना.करूंगा कि.आपको कोई बेवफा न मिले।

मेरे फन को तराशा है सभी के नेक इरादों ने,
किसी की बेवफाई ने किसी के झूठे वादों ने।

चाहते हैं वो हर रोज नया चाहने वाला.
ऐ खुदा मुझे रोज इक नई सूरत दे दे।

मोहब्बत सच्ची रही और सनम बेवफा ना निकला,
ये कहानी कुछ अधूरी सी लगती है !!

मोहब्बत में सुनो तुम खुद तो बेवफा हो,
वह जो बिछड़े तो तुम मर क्यों न गए?

दिल भी तोड़ा तो सलीक़े से न तोड़ा तुम ने
बेवफ़ाई के भी आदाब हुआ करते हैं

dhoka bewafa shayari

इजाज़त हो तो तेरे चहेरे को देख लूँ जी भर के..मुद्दतों से इन आँखों ने कोई बेवफा नहीं देखा।

तेरी वफ़ा के तकाजे बदल गये वरना,
मुझे तो आज भी तुझसे अजीज कोई नहीं।

प्यार तो मेरा सच्चा था इसलिए आज भी तेरी याद आती है,
अगर तेरी बेवफ़ाई सच्ची है तो यादों में मत आना !!

तुम नहीं मिले तो क्या हुआ
सबक़ तो मिल गया…

Shayari Bewafa

ये शिकायत नहीं तजुर्बा है हमारा,
कदर करने वालों की कदर नहीं होती  !
 
 
बहुत अजीब हैं ये मोहब्बत करने वाले,
बेवफाई करो तो रोते हैं और वफा करो तो रुलाते हैं।
 
 
हमसे न करिये बातें यूँ बेरुखी से सनम,
होने लगे हो कुछ-कुछ बेवफा से तुम।
 
 
मैंने तो उसे हीरे की तरह तराशा तो बहुत था,
मगर वो जात की पत्थर थी और पत्थर ही रही !!

bewafa shayari in hindi

 
वो मिली भी तो क्या मिली बन के बेवफा मिली,
इतने तो मेरे गुनाह ना थे जितनी मुझे सजा मिली…

Bewafa Shayar

ज़्यादा कुछ तो नहीं माँगा था हमने तुमसे,
एक साथ ही तो माँगा था वो भी ना दे पाए तुम !!
 
 
बरसे बगैर ही जो घटा आकर निकल गयी,
एक बेवफा का अहद-ए-वफ़ा याद आ गया।
 
 
बहुत ही अजीब लड़की थी वो यार,
पहले मेरी ज़िन्दगी बदली फिर खुद ही बदल गयी !!
 

मेरी वफा की कदर ना की,
अपनी पसंद पे तो ऐतबार किया होता !

bewafa shayari image

लिख न पाउँगा तेरी बेवफाई की दास्ताँ,
मैंने ए दोस्त तुझे चाहा था बहुत !

 

वो सुना रहे थे अपनी वफाओ के किस्से,
हम पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गए।

 

मेरे दिल में तन्हाइयों का एक काफ़िला हुआ है,
जब से तेरे मेरे दरमियाँ ये फासला हुआ है !!

 

जाते-जाते उसके आखिरी अल्फाज़ यही थे,
जी सको तो जी लेना मर जाओ तो बेहतर है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *