पत्नी के लिए गुड मॉर्निंग | Good Morning Love Images To Wish Wife

 

Good Morning Love Images To Wish Wife

फूलों की वादियों में हो बसेरा आपका, सितारों के आँगन में हो घर आपका, दुआ है खुदा से बस इतनी सी, कि सबसे खूबसूरत हो सवेरा आपका

अच्छा लगता तेरा नाम मेरे नाम के साथ, जैसे कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो. किसी हसीन शाम के साथ

गुलाब खिलते रहें ज़िन्दगी की राह में राह में; हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में; ख़ुशी की बहार मिले हर क़दम पर आपको

Good Morning Wife i Love You

हर सुबह तुम्हारी यादों से ही मेरा चेहरा रोशन होता है

सुबह के सूरज से ज्यादा मैं देखना चाहूं तेरा चेहरा, क्या बताऊं तेरे बारे में तू ही है जीवन में खुशियों का सवेरा ।

रब से आपकी खुशियां मांगते हैं. दुआओ में आपकी हंसी मांगते हैं. हर सुबह सोचते हैं आपसे क्या मांगे, चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।

Good Morning Wife

तेरे बिना टूट कर बिखर जायेंगे, तुम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे, तुम साथ नही तो जीते जी ही मर जायेंगे तुम हो साथ तो मर कर भी जी जायेंगे।

Good Morning Wife Images

तुझसे ही हर सुबह हो मेरी, तुझसे ही हर शाम, कुछ ऐसा रिश्ता बन गया तुझसे, की हर साँसों में सिर्फ तेरा ही नाम

Good Morning Love Images For Wife

हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दें. रख तेरे गम को तेरी खुशी कर दे. जब भी टूटने लगें तेरी साँसें खुदा तुझमे शामिल मेरी जिन्दगी कर दे।

धड़कते हुए दिल का करार हो तुम, सजी हुई महफिलों कि बहार हो तुम, तरसती हुई निगाहों का इंतजार हो तुम,मेरी जिंदगी का पहला और आखिरी प्यार हो तुम।

Good Morning  My Wife

तुम मेरी दुनिया की रोशनी हो, मेरे दिल के लिए संगीत और मेरे दिन का पहला विचार।

Good Morning Love Images

सूखे हुए पत्तो की तरह मुरझाये बैठे थे हम तुम बारिश बनकर आई और ज़िन्दगी में खुशहाली भर दी !!

कभी ये मत सोचना की याद
नहीं करते हम रात की आखरी और सुबह की पहली सोच हो तुम

बहुत छोटी हैं मेरे ख्वाहिशों की List पहली भी तुम और आख़री भी तुम ।

Shayari For Wife Husband Wife Shayari
Good Night Wife Wife Shayari Collection

थोडे गुस्से वाले थोडे नादान हो तुम मगर जैसे भी हो मेरी जान हो तुम.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *