ईद मुबारक शुभकामना संदेश Eid Mubarak Wishes | Eid Mubarak Images
रमजान साल का एक बहुत ही पवित्र महीना होता है, रोजे का पवित्र महीना रमजान जैसे ही समाप्त होता है वैसे ही दुनियाभर में मुस्लिम धर्म को मानने वाले लोग ईद-उल-फितर की तैयारी में जुट जाते हैं।इस ईद पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बेहद खास अंदाज में ईद की मुबारकबाद भेजें।
Eid Mubarak Photo
चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भरा हो रोजा तुम्हारा,
हर रोजा और नमाज कबूल हो तुम्हारी,
यही अल्लाह से है, दुआ हमारी।
Eid Mubarak
चांद को चांदनी मुबारक
फ़लक को सितारे मुबारक
सितारों को बुलंदी मुबारक
और आपको हमारी तरह से
ईद मुबारक !
ईद मुबारक शुभकामना संदेश
इन ताज़ी हवाओं में फूलों की महक हो पहली किरण में पंछियों की चहक हो जब भी खोलो आप अपनी पलकें उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो । ईद मुबारक
ज़िंदगी के हर पल खुशियों से कम न हों
आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
ईद मुबारक!
रात को नया चांद मुबारक
चांद को चांदनी मुबारक
फलक को सितारे मुबारक
सितारों को बुलन्दी मुबारक
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक
Eid Mubarak Images
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम यही हैं दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा ईद मुबारक