कभी-कभी, Galti Ki Maafi मांगना उस व्यक्ति को जिसको आपने आहात किया है लग सकता है कि आप बस उसे खुश करना चाहते हैं या जल्दी से गलती की बात को ख़तम करना चाहते हैं, वहाँ एक साधारण I Am Sorry आपकी भावनाओं को व्यक्त करने में सक्षम नहीं हो सकता है,अपनी गलतियों को स्वीकार करना चीजों को एक बार फिर से सही करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहला कदम है।आपकी मदद करने के लिए, हमने 151+Galti Ki Maafi Shayari माफ़ कर दो शायरी की एक सूची तैयार की है ।अगर पोस्ट पसंद आये तो शेयर जरूर करे
Galti Ki Maafi Shayari
तरस गए हम कुछ सुनने को तेरे लब से
प्यार की बात.ना.सही, कोई शिकायत ही कर दो
निकला करो इधर से भी होकर कभी कभी,
आया करो हमारे भी घर पर कभी कभी,
माना कि रूठ जाना यूँ आदत है आप की,
लगते मगर हैं अच्छे ये तेवर कभी कभी।
आज मैंने खुद से एक वादा किया है,
माफ़ी मंगुगा तुझसे तुझे रुसवा किया है,
हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ,
अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है।
रूठ कर कुछ और भी हसीन लगते हो,
बस यही सोच कर तुम को खफा रखा है।
Galti Ka Ehsaas Shayari in Hindi
तुम दुआ हो मेरी सदा के लिए,
मैं जिंदा हूँ तुम्हारी दुआ के लिए,
कर लेना लाख शिकवे हमसे,
मगर कभी खफा न होना खुदा के लिए।
यू न रहो तुम हमसे ख़फ़ा,माफ़ कर
दो हमको ज़रा, गलती किये है मानते
है हम,उस गलती की न दो ऐसी सज़ा।
खफा होने से पहले खता बता देना
रुलाने से पहले हँसना सिखा देना
अगर जाना हो कभी हम से दूर आप को
तो पहले बिना सांस लिए जीना सिखा देना
तेरी दोस्ती हम.इस तरह.निभाएंगे,
तुम रोज़.खफा.होना.हम रोज़.मनायेंगे,
Galti Par Shayari
रिश्तों में दूरियां तो आती-जाती रहती हैं,
फिर भी दोस्ती दिलो को मिला देती है,
वो दोस्ती ही क्या जिसमे नाराजगी न हो,
पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना ही लेती है।
रिश्तों में दूरियां तो आती-जाती रहती हैं,
फिर भी दोस्ती दिलो को मिला देती है,
वो दोस्ती ही क्या जिसमे नाराजगी न हो,
पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना ही लेती है।
ज़िंदगी मैंने कुछ इस कदर आसान बना ली, किसी को माफ़ कर दिया तो किसी से माफ़ी मांग ली।
धड़कन बनके जो दिल में समा जाते हैं,
हर एक पल जिनकी याद में बिठाते हैं,
आंसू तक निकलते हैं जब वो याद आते हैं,
जान चली जाती है जब वो हमसे रूठ जाते हैं।
जो गलती हमने की है,
उसकी सजा दे देना मगर प्लीज नाराज़ मत होना !
गलती की माफी शायरी
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से,
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से।
पता नहीं कितना नाराज है वो मुझसे
ख्वाबों में भी मिलता है तो बात नहीं करता
इस कदर हमसे रूठ ना जाइये,
माना गलती हुई हैं हमसे,
अब माफ़ भी कर दो !
कर दो माफ़ गर हुई कोई खता हमसे
अलग तुमसे होकर और अब रहा नहीं जाता हमसे
गलती तो हो गयी है,
अब क्या मार डालोगे?
माफ़ भी कर दो ऐ सनम,
ये गलफहमी कब तक पालोगे?
गलती हुई हमसे मान हमने लिया
गलत हम थे जान हमने लिया
अब ना करेंगे कुछ ऐसा जो बुरा लगे आपको
अब ये दिल में ठान हमने लिया
मैं तुम्हें मना लूंगा तुम मुझे मना लेना
प्यार की लड़ाई में हार जीत मत करना
इश्क मे तकरार होना जरूरी है,
तकरार के बाद माफ करना भी जरूरी है ।
I AM SORRY
कभी-कभी सॉरी बोलना
धरती पर सबसे कठिन पतला होता है
लेकिन इसकी सबसे सस्ती चीज
सबसे महंगे उपहार को सहेजना होता है
जिसे रिश्ता कहा जाता है..!!!
Galti Ki Maafi Shayari
सुना है प्यार करने वाले हर गलती माफ़ कर देते हैं,
गर हो मोहब्बत हमसे तो हमारी ये भी खता माफ़ करदे.
ऐ जिंदगी काश तू ही रूठ जाती मुझसे,
ये रूठे हुए लोग अब मुझसे मनाये नहीं जाते
कोई अच्छी सी सजा दो मुझे
चलो ऐसा करो रुला दो मुझे
दिल दुखाया हो तो मौत आ जाये मुझे
दिल की गहराई से ये दुआ दो मुझे
अगर मै हद से गुज़र जाऊ तो मुझे माफ़ करना
तेरे दिल में उत्तर जाऊ तो मुझे माफ़ करना
रात में तुझे देख के तेरे दीदार के खातिर
पल भर जो ठहर जाऊ तो मुझे माफ़ करना,
छोटी छोटी बातों पर नाराज मत हुआ करो,
अगर गलती हो जाए तो माफ़ कर दिया करो !
I AM SORRY
अहंकार दिखाके किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है
की माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये.
Note: Galti Ki Maafi Shayari पोस्ट आपको कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook,Instagram WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !