Dosti Shayari | Dosto Ke Liye Shayari
Best Dosti Shayari Sacche dost hi humare dukh sukh mein kaam aate hai. Dost wahi hota hai jise hum apne dil ki baat bejhijhak keh sakte hai. Aise dosto ke liye apni bhawna ko vyakt karne ke liye ye post hai. Is post se aap bhi apne us dost ko bheje. Best Dosti Shayari or Dosto Ke Liye Shayari aapke dosti ke har pal ko yaadgar banaye. Agar ye post aapko pasand aaye to apne dost ke social page par jarur share kare
Dosti Shayari in Hindi
कुदरत का नियम है कि मित्र और चित्र अगर
दिल से बनाओ तो उनके रंग ज़रूर निखर जाते है
दोस्त बनाने में थोड़ा धीरे चलिए और
उन्हें बदलने में और भी धीरे चलिए !!
एक सच्चा दोस्त वही है जो उस वक़्त आपके साथ खड़ा है जब उसे कही और होना चाहिए था !!
वक़्त और हालात के साथ शौक ज़रूर बदल सकतें हैं लेकिन दोस्त बहुत मुश्किल से बदलते हैं !!
जो आपको गलत रास्ते पर ले जाए वो दोस्ती दुश्मनी से भी ज़्यादा खतरनाक है !!
रफ़्तार ज़िन्दगी की कुछ यूँ बनाए रखी है हमने दुश्मन भले ही आगे निकल जाए पर कोई दोस्त पीछे न छुट जाए !!
Dosto Ke Liye Shayari
सच्ची दोस्ती एक अच्छे स्वास्थ की तरह है जिसकी अहमियत सिर्फ खोने पर ही पता चलती है !!
फर्क तो अपनी अपनी सोच में है वरना
दोस्ती मोहब्बत से कई गुना बड़ी होती है !!
धनवान वो नहीं जिसकी तिजोरी नोटों से भरी हो,
धनवान तो वो है जिसकी जिन्दगी दोस्तों से भरी हो !!
Dosti Shayari Attitude
दोस्ती का एक सबसे बड़ा फ़ायदा यह भी होता है कि आपकी बातों को कोई सम्मान देता हैं.
दोस्ती दिल से होती हैं इसलिए इस रिश्तें में ईमानदारी अन्य रिश्तों की अपेक्षा अधिक होती हैं.
मुसीबत में जो साथ देता हैं
वहीं सच्चा मित्र बन जाता हैं
अपने काम, अपने कथन और
अपने मित्र के प्रति सच्चे रहिये
एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्तें में नहीं आता
जब तक आप गलत रास्ते पर नही जा रहे हो !!
Friendship Dosti Shayari
पी लेते हैं एक दूसरे की जूठी सिगरेट भी दोस्ती किसी मजहब की मोहताज नहीं होती।
ज़िन्दगी नहीं हमे दोस्तों से प्यारी,
दोस्तों के लिए हाजिर है जान हमारी,
आँखों में हमारी आँसू है तो क्या,
खुदा से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी ।
एहसास बहुत होगा जब छोड़ के जाएंगे,
रोयेंगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे,
जब साथ कोई ना दे तो आवाज़ हमें देना,
आसमान पर होंगे तो भी लौट के आएंगे.
खुद पे भरोसा है तो खुदा साथ है!
अपनो पे भरोसा है तो दुआ साथ है!
जिदंगी से हारना मत ऐ दोस्त,
ज़माना हो ना हो ये दोस्त तेरे साथ है!
कोई कितना भी परेशान क्यों ना हो, वो दोस्तों के साथ ख़ुश रहता हैं.
dosti shayari photo download
साथ रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा,
जी लो ये पल जब तक साथ है दोस्तों,
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा।
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं।
खामोशियों में धीमी सी आवाज़ है,
तन्हाईयों में भी एक गहरा राज़ है,
मिलते नही हैं सबको अच्छे दोस्त यहाँ,
आप जो मिले हो हमें खुद पर नाज़ है।
दोस्ती का बस एक ये तोहफा याद रखना दिल के एक कोने में हमारा भी नाम रखना !!
Dosti Shayari Image
दोस्ती वो नही जो मिट जाये,
रास्तो की तरह कट जाये,
दोस्ती तो वो प्यारा एहसास है,
जिसमे सब कुछ पल भर में ही सिमट जाये।
यूं असर डाला है मतलबी लोगो ने .दोस्ती पर
सलाम भी करो तो लोग समझते है कि जरूर कोई काम होगा
Sad Dosti Shayari
दुश्मनों से मोहब्बत होने लगी है मुझे,
जैसे-जैसे दोस्तों को आजमाता जा रहा हूँ।
दोस्ती किससे न थी किससे मुझे प्यार न था,
जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था।
अपनी दोस्ती का बस एक ही उसूल जब तू क़ुबूल तो तेरा हर गम भी क़ुबूल !!
dosti attitude shayari
ना गाड़ी… ना बुलेट… ना ही रखे हथियार… एक है सीने में जिगरा और दुसरे जिगरी यार।
छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर,
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर.
सच्चा दोस्त मिलना बहुत मुश्किल है मैं
खुद हैरान हूँ आप लोगो ने मुझे ढूंढ कैसे लिया !!
लोग पूछते हैं इतने गम भी खुश क्यों हो मैंने भी मुस्कुराकर कहा दुनिया साथ दे न दे पर मेरे साथ मेरे दोस्त हैं !!
Dosti Shayari in Hindi
कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी,
कभी मांग कर तो देख हमसे ए दोस्त,
होंठो पर हसीं और हथेली पर जान होगी।
ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे
Dosti Shayari is an extraordinary way to express the beauty and depth of friendship. It has the power to strengthen and cherish the bond between friends. We hope this post has brought a smile to your face and has reminded you of the precious moments shared with your friends. If you liked this post, please don’t hesitate to like and share it with your friends facebook and Instagram. Let’s spread the love and magic of Dosti Shayari together.