Khubsurat Shayari | Khubsurat Shayari in Hindi | खूबसूरत शायरी

Khubsurat Shayari | Khubsurat Shayari in Hindi | खूबसूरत शायरी

सुकून मिलता है दो लफ्ज़ काग़ज़ पर उतार कर,
कह भी देता हूँ और आवाज़ भी नहीं आती

मुझ अनजान को मालूम नही खूबसूरती की तारीफ करना, मेरी नज़रों में तो हसीन वो है जो आपके जैसा हो।

तारीफ करूँ क्या तेरी, कुछ अल्फ़ाज ही ना मिले,जब से देखा है तुझको दिल में अरमान है जगे.

ये जो आपके खुबसूरत बिखरे हुए बाल है
बिलकुल वैसा ही हमारे दिल का हाल है

सुना है बोले तो बातों से फूल झड़ते हैं
ये बात है तो चलो बात कर के देखते हैं

पलट के देख लेना जब दिल की आवाज सुनाई दे,तेरे दिल के अहसास में शायद मेरा चेहरा दिखाई दे

Khubsurti Ki Tareef Shayari

ख़ूबसूरत हो इसलिए मोहब्ब्त नहीं है,
मोहब्बतहै इसलिए ख़ूबसूरत लगती हो

यूँ न निकला करों आज कल रात को,
चाँद छुप जाएगा देख कर आप को

Girlfriend ke Liye Khubsurat Shayari

मेरी हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की,
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की,
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है,
क्या जरूरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की…

Khubsurat Pyar Bhari Shayari

क्या लिखूँ तेरी सूरत – ए – तारीफ मेँ, मेरे हमदम अल्फाज खत्म हो गये हैँ, तेरी अदाएँ देख-देख के

सँवरने से औरों की बढ़ती होगी
खूबसूरती,तेरी चाहत से मेरा
चेहरा यू ही निखर जाता है।

 

मासूम सी सूरत तेरी
दिल में उतर जाती है,
भूल जाऊं कैसे मैं तुझे,
तू मुझे हर जगह नजर आती है

Khubsurat Chehra Shayari

सोचता हूँ हर कागज पे तेरी तारीफ करु, फिर ख्याल आया कहीँ पढ़ने वाला भी तेरा
दीवाना ना हो जाए।

 

एक लाइन में क्या तेरी तारीफ़ लिखू
पानी भी जो देखे तुझे तो प्यासा हो जाये

दुनिया की सबसे खूबसूरत शायरी

मिल जाएँगे हमारी भी तारीफ़” करने वाले.
कोई हमारी मौत की “अफ़वाह” तो फैलाओ यारों

khubsurat shayari for gf

तू ज़रा सी कम खूबसूरत होती तो भी बहुत खूबसूरत होती..

 

ये आईने ना दे सकेंगे तुझे तेरे हुस्न की खबर,
कभी मेरी आँखों से आकर पूछो के कितनी हसीन हों तुम

 

खुशबु आ रही है कहीं से ताज़े गुलाब की..
शायद खिड़की खुली रह गई होगी उनके मकान की..