Best 100+Khubsurat Shayari | Khubsurat Shayari in Hindi | खूबसूरत शायरी

Khubsurat Shayari आज हम इस पोस्ट में आपके लिए है कुछ ख़ास खूबसूरत शायरी हिंदी में, यदि आप भी किसी की तारीफ करके उसे इम्प्रेस करना चाहते है और और आपको भी खूबसूरत शायरी पढना पसंद है तो आप हमारे पोस्ट को पूरा पढ़िए क्योंकि हम इस पोस्ट में आपके लिए लाये है khubsurati shayari ,khubsurati par shayari, shayari on khoobsurti, khubsurti ki tareef shayari हम आशा करते हैं आपको हमारा पोस्ट बहुत पसंद आयेगी , शायरी अपने दोस्तों चाहने वालो को जरूर शेयर करे

Khubsurat Shayari | Khubsurat Shayari in Hindi | खूबसूरत शायरी

सुकून मिलता है दो लफ्ज़ काग़ज़ पर उतार कर,
कह भी देता हूँ और आवाज़ भी नहीं आती

देख कर खूबसूरती आपकी चांद भी
शर्मा रहा है,तू कितनी
खूबसूरत है यही फरमा रहा है।

 

मुझ अनजान को मालूम नही खूबसूरती की तारीफ करना, मेरी नज़रों में तो हसीन वो है जो आपके जैसा हो।

मेरी हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की,
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की,
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है,
क्या जरूरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की।

 

तारीफ करूँ क्या तेरी, कुछ अल्फ़ाज ही ना मिले,जब से देखा है तुझको दिल में अरमान है जगे.

नसीब में कुछ रिश्ते अधुरें ही
लिखें होते हैं,लेकिन उन की
यादें बहुत ख़ूबसूरत होती हैं।

 

ये जो आपके खुबसूरत बिखरे हुए बाल है
बिलकुल वैसा ही हमारे दिल का हाल है

तेरे हुस्न को किसी परदे की जरूरत ही क्या है,
कौन रहता है होश में… तुझे देखने के बाद

 

Read More  Best 150+ Boys Attitude Shayari in Hindi [NEW 2023] | बॉयज एटीट्यूड शायरी [2023]

सुना है बोले तो बातों से फूल झड़ते हैं
ये बात है तो चलो बात कर के देखते हैं

मुझे फुर्सत ही कहाँ मौसम सुहाना देखू,तेरी
याद से निकलू तो जमाना देखू

 

पलट के देख लेना जब दिल की आवाज सुनाई दे,तेरे दिल के अहसास में शायद मेरा चेहरा दिखाई दे

अब हम समझे तेरे चेहरे पे तिल का मतलब,
हुस्न की दौलत पे दरबान बिठा रखा है

Khubsurti Ki Tareef Shayari

ख़ूबसूरत हो इसलिए मोहब्ब्त नहीं है,
मोहब्बतहै इसलिए ख़ूबसूरत लगती हो

यूँ न निकला करों आज कल रात को,
चाँद छुप जाएगा देख कर आप को

Girlfriend ke Liye Khubsurat Shayari

मेरी हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की,
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की,
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है,
क्या जरूरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की…

Khubsurat Pyar Bhari Shayari

क्या लिखूँ तेरी सूरत – ए – तारीफ मेँ, मेरे हमदम अल्फाज खत्म हो गये हैँ, तेरी अदाएँ देख-देख के

सँवरने से औरों की बढ़ती होगी
खूबसूरती,तेरी चाहत से मेरा
चेहरा यू ही निखर जाता है।

 

ये आइना क्या देंगे तुझे तेरी खुबसूरती की खबर
मेरी आंखों से पूछ तू कितनी खूबसूरत है

 

मासूम सी सूरत तेरी
दिल में उतर जाती है,
भूल जाऊं कैसे मैं तुझे,
तू मुझे हर जगह नजर आती है

Khubsurat Chehra Shayari

सोचता हूँ हर कागज पे तेरी तारीफ करु, फिर ख्याल आया कहीँ पढ़ने वाला भी तेरा
दीवाना ना हो जाए।

 

हम भूल जाते है उस के सारे सितम,
जब उस की थोड़ी सी मोहब्बत याद आती है.

 

Read More  How do you celebrate Valentine's Day | Valentine's Day Week List 2023

एक लाइन में क्या तेरी तारीफ़ लिखू
पानी भी जो देखे तुझे तो प्यासा हो जाये

दुनिया की सबसे खूबसूरत शायरी

मिल जाएँगे हमारी भी तारीफ़” करने वाले.
कोई हमारी मौत की “अफ़वाह” तो फैलाओ यारों

khubsurat shayari for gf

तू ज़रा सी कम खूबसूरत होती तो भी बहुत खूबसूरत होती..

 

ये आईने ना दे सकेंगे तुझे तेरे हुस्न की खबर,
कभी मेरी आँखों से आकर पूछो के कितनी हसीन हों तुम

 

खुशबु आ रही है कहीं से ताज़े गुलाब की..
शायद खिड़की खुली रह गई होगी उनके मकान की..

 

कैसे कहें हमें आपसे प्यार है दिल ही जानता है हमारी जिंदगी आप पर कुर्बान है

 

गुजरती है जब वो करीब से तो नक़ाब चेहरे से हटा देती है
जाने क्यूं वो रोज मेरे दिल की धड़कन बढ़ा देती है

 

हम नाचीज़ तो कहाँ किसी के काबिल,
और आपका तो खुदा भी दीवाना है

 

है कुछ ऐसी कशिश उस चेहरे में,
के एक झलक के लिए सारी दुनिया बर्बाद है

 

Khubsurat Shayari कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए  आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook, Instagram WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !

More Post

Also Read
Cresta Posts Box by CP