200+ गुड नाईट शायरी हिंदी | Good Night Shayari | Good Night Images
दिल में हल्का सा शोर हो रहा है,
बिना SMS दिल बोर सा हो रहा है,
कहीं ऐसा तो नहीं एक प्यारा सा दोस्त,
GOOD NIGHT किये बिना सो रहा है !
देखो फिर रात आ गयी
गुड नाईट कहने की बात याद आ गयी
हम बैठे थे सितारों की पनाह में
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गयी.
दुनिया को हर वक़्त खुशी चाहिए,
लेकिन हमें हर खुशी में,
सिर्फ आप जैसे दोस्त चाहिए।
||शुभ रात्रि||
Good Night Shayari
जीवन के हर मोड़ पर खुशियों को आने दो
जुबां पर हर वक्त मिठास को रहने दो
ना रहो उदास और ना किसी को रहने दो
शुभ रात्रि
कोई चाँद सितारा हैं,
तो कोई फूल से भी प्यारा हैं,
जो हर पल याद आए,
वो पल पल सिर्फ तुम्हारा हैं..
||शुभ रात्रि||
Good Night Photo
रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं,
हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं,
आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें,
हम रात भर आपसे मिलने को तरसते हैं।
सितारे चाहते हैं की रात आये हम क्या लिखें की आपका जवाब आये
सितारों जैसी चमक तो नही मुझमे हम क्या करें की हमारी याद आये
धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद मेरा कोई अपना सोने जा रहा है
किसी को चाँद से मोहब्बत है, किसी को तारो से मोहब्बत है, हमे तो उनसे मोहब्बत है, जिनको हमसे मोहब्बत है, शुभ रात्रि डार्लिंग…..!!
ना हारने से डरिये ना जीतने से डरिये,
ज़िंदगी में चलते रहिये और हर दिन कुछ सीखते रहिये
शुभ रात्रि
फूलों की तरह महकते रहो सितारों की तरह चमकते रहो किस्मत से मिली है ये ज़िंदगी खुद भी हंसो और औरों को भी हंसाते रहो Good Night
जादू है उसकी हर बात में याद बहुत आती है दिन और रात में कल जब मेने देखा था सपना तो मेरा हाथ था उसके हाथ में।
जिंदगी एक रात हैं, जिसमें न जाने कितने ख्वाब हैं, जो मिल गया वो अपना हैं, जो टूट गया वो सपना हैं….
Good Night Images
ठोकर लगने से भले ही चीजें टूट जाती है परंतु इंसान ठोकर लगने से हैं बनता है!
शुभ रात्रि
सारा दिन लग जाता है खुद को समेटने में; फिर रात को यादों की हवा चलती है
और हम फिर से बिखर जाते हैं!
शुभ रात्रि!
तेरी पलकों में रहना है
रात भर के लिए जानेमन
मैं तो एक ख्वाब हूँ
सुबह होते ही चला जाऊंगा
Good Night Dost
Good Night Pic
यकीन रखिये, ऊपर वाले का फैसले हमारे फैसलों से ज्यादा बेहतर होते हैं. Good Night
ज़िन्दगी हमें हमेशा दूसरा मौका देती है, जिसे हम कल कहते हैं। शुभ रात्रि।
दुखो को कह दो अलविदा
खुशियों का तुम कर लो साथ
चाँद की यह चांदनी और तारों की बारात
लेकर मीठे सपने संग आ गयी है यह रात
प्यारी सी रात में, प्यारे से अंधेरे में
प्यारी सी नींद में, प्यारे से सपनों में
प्यारे से दोस्त को, प्यारी सी शुभ रात्रि
Good Night Shayari
माना कि बीते हुए कल को आप नहीं बदल सकते, मगर आने वाला कल तो आपके हाथ में है। शुभ रात्रि।
हिम्मत कभी मत हारो। आप नहीं जानते कि कल आपके लिए क्या लेकर आने वाला है। गुड नाईट।