Heart Touching Best Friend Shayari – दोस्तों आपको इस पोस्ट में कुछ बेहतरीन Best Friend Shayari का संग्रह दिया गया हैं.हमारे जीवन में दोस्तो का काफी महत्व होता है। सभी के जीवन में कुछ अच्छे दोस्त होते है। Best Friend Shayari की मदद से अपने feelings को अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते है।हमें उम्मीद हैं की यह सभी Heart Touching Best Friend Shayari में आपको पसंद आएगी.
Heart Touching Best Friend Shayari
दोस्त हँसाने वाला होना चाहिए,
रुला तो जिंदगी भी देती हैं…
लोग प्यार में पागल है,
और हम दोस्ती में।
कैसे छोड़ दु,
उन बिगड़े दोस्तों का साथ,
जिनको बिगाड़ा भी मैंने ही है।।
Best Friend Shayari in Hindi
तू मुझे भूल जाएगा तब भी मैं तुझे याद करूँगा,
दोस्त हु मैं तेरा खुद से पहले तेरे लिए दुआ करूँगा।
आंखे जो आपको समझ सके …
वहीं दोस्त है वरना खूबसूरत चेहरे तो दुश्मनों के भी होते हैं
Best Friend Shayari in Hindi 2 Line
जान जान बोलने वाली गर्लफ्रैंड हो या न हो,
मगर जान देने वाला एक गहरा दोस्त जरूर होना चाहिए..
Best Friend Shayari
हज़ार दोस्त आए, हज़ार दोस्त गए,
लेकिन वो स्कूल वाले दोस्त
आज भी याद आते है।
किस्मत की लकीरें हमारी बहुत खास है,
तभी तो तुम जैसे दोस्त हमारे पास है।
हम वक्त गुजारने के लिए
दोस्तों को नही रखते,
दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते है.
Heart Touching Shayari For Best Friend
सच्चा दोस्त वो होता है, जो वक्त बिना देखे, आपके साथ होता है।
जन्नत जैसी होती थी हर शाम दोस्तो के साथ,
अब धीरे धीरे करके सारे बिछड़ते चले गए..
दाग दुनिया ने दिए ज़ख्म ज़माने से मिले, हमको तोहफे ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले।
तू कितनी भी खूबसूरत क्यूँ न हो ऐ ज़िंदगी,
खुशमिजाज़ दोस्तों के वगैर तू अच्छी नहीं लगती।
भगवान एक ही दोस्त दे,
लेकिन ऐसा दे जो हमसे ज्यादा,
हमारी खामोशी को समझें..
प्यार मोहब्बत में वो पागलपन कहा हैं,
जो एक अच्छे दोस्त की दोस्ती में होता हैं..
फर्क तो अपनी अपनी सोच में है,
वरना दोस्त भी मोहब्बत से
कम नहीं होते।।
एक अच्छा मित्र,
बुरे से बुरे वक्त को भी अच्छा बना देता हैं…
आसमान हमसे नाराज है, तारों का गुस्सा भी बेहिसाब है, मुझसे जलते हैं यह सब, क्योंकि चांद से बेहतर दोस्त जो हमारे पास है।
दोस्त है तो मस्ती है वरना
ज़िन्दगी बहुत सस्ती है।।
अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है
जब तू कबूल है तो तेरा सब कुछ कबूल है
वक़्त और दोस्त हमें यूँही मिल जाते हैं,
लेकिन इनकी कीमत का पता तब चलता हैं,
जब ये हमसे कही दूर चले जाते है …
वो दोस्त मेरी जिंदगी में बहुत मायने रखते है,
वक्त आने पर सामने जो मेरे आइने रखते है।
समय के साथ सबकुछ बदल जाए,
कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता मेरे दोस्त
बस तुम कभी मत बदलना..
Best Friend Shayari in Hindi
अगर मिलती एक दिन की भी बादशाही मुझें,
तो ए मेरे दोस्त इस बादशाही में हमारे सिक्के ही चलते..
आदतें अलग हैं मेरी दुनिया वालों से,
दोस्त कम रखता हूँ पर लाजवाब रखता हूँ।
सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते,
न किसी कि नजरों मे न किसी के कदमों में।