आप इस पोस्ट में 151+Motivational Shayari हिंदी में पढ़ सकते हैं। आप इन अनमोल वचनों का पालन कर सकते हैं और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए खुद को प्रोत्साहित कर सकते हैं। हर किसी को अपने जीवन में कुछ प्रेरणा की आवश्यकता होती है। यहां हमने आपको हर दिन के लिए प्रेरित करने के लिए कुछ बेहतरीन Best Motivational Shayari पोस्ट की है । आप इन Hindi Motivational Shayari का उपयोग अपने व्हाट्सएप या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कर सकते हैं। इन मोटिवेशनल शायरी को 2 लाइन में पढ़िए और सकारात्मकता के साथ जीवन में मेहनत कीजिए।
Best 151+Motivational Shayari | मोटिवेशनल शायरी हिंदी में | Motivational Shayari 2 Lines
Motivational Shayari
खुल जाएँगे सभी रास्ते रूकावट से लड़ तो सही
होगा साहिल पर तू जिद्द पर अड़ तो सही।
ऐ दोस्त मत सोच इतना जिन्दगी के बारे में,
जिसने जिन्दगी दी है उसने भी तो कुछ सोचा होगा।
कामयाब लोगों के चेहरों पर दो चीजें होती है, एक साइलेंस और दूसरा स्माइल
लोग जिस हाल में मरने की दुआ करते हैं,
मैंने उस हाल में जीने की क़सम खाई है।
खुद को इतना कमजोर मत होने दो की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो..
Best Motivational Shayari
अपने आपको को कभी कमजोर साबित मत होने दो क्योकि,
डूबते सूरज को देखकर लोग अपने दरवाजे बंद कर लेते
सबकुछ मिल जायेगा तो तमन्ना किसकी करोगे,
अधूरी ख्वाहिशें ही तो जीने का मजा देती हैं !
सीढीयाँ उन्हें मुबारक हो,जिन्हें छत तक जाना हो,
हमारी मंजिल तो आसमान है,और रास्ता हमें खुद बनाना है।
अनुभव की “भट्टी” में जो तपकर जलते है,
दुनिया के बाजार में वही “सिक्के” चलते है
Motivational Shayari in Hindi
अपने हाथों की लकीरों को क्या देखते हो ?
किस्मत तो उनकी भी होती है, जिनके हाथ नहीं होते।
Success Motivational Shayari
जिनमें अकेले चलने का हौसला होता है !
उनके पीछे एक दिन क़ाफ़िला होता है !!
सपने उनके सच होते हैं,जिनके सपनों में जान होती है,
पँखो से कुछ नहीं होता,हौंसलो से उड़ान होती है।
मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो, कि सफलता शोर मचा दें।
सफलता सही निर्णय के बाद आती है
और सही निर्णय असफलता के बाद
यूँ ज़मीन पर बैठकर क्यों आसमान देखता है
पंखो को खोल ज़माना सिर्फ उड़ान देखता है
नया हूँ अभी धीरे धीरे सीख जाऊंगा.. पर,
किसी के सामने झुक कर अपनी पहचान नहीं बनाऊंगा
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए !
जब भविष्य धुंधला पड़ने लग जाता है, तब आपको अपने वर्तमान में फोकस करने की जरूरत है
Life Motivational Shayari
रास्ते कभी खत्म नहीं होते,
बस लोग हिम्मत हार जाते हैं।
अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है तो दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजमी है।
लाखों ठोकरों के बाद भी संभलता रहूँगा,
गिरकर फिर से उठूगा और चलता रहूँगा.
वो लोग रहते हैं खामोश अक्सर, जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं।
रोज़ रोज़ गिर कर मुकम्मल खड़ा हूँ,
ज़िन्दगी देख, मैं तुझसे कितना बड़ा हूँ.
Motivational Shayari For Student
सोचने से कहां मिलते हैं तमन्नाओं के शहर
चलना भी जरूरी है मंजिल पाने के लिए…
मुश्किलों से कह दो उलझा ना करें हमसे
हमें हर हाल में जीने का हुनर आता है।
हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते,
हर तकलीफ़ में ताकत की दवा देते हैं।
मंज़िल पाना तो बहुत दूर की बात हैं,
गुरूर में रहोगे तो रास्ते भी न देख पाओगे।
हौंसलों में कैद आसमान रख
परिंदो से भी ऊंची उड़ान रख
छोटी सही पर भीड़ से हटकर
अपनी एक अलग पहचान रख।
जब पढ़ते-पढ़ते राते छोटी लगे,
तो समझ लेना जीत का जुनून,
सर पर सवार है !
Success Motivational Shayari
तिनका हूँ तो क्या हुआ, वजूद है मेरा,
उड़-उड़ कर हवा का रूख तो बताता हूँ।
जिस दिन आपने ये सीख लिया की सीखते कैसे है, फिर आप कुछ भी जीत सकते है
सिर्फ सांसे चलते रहने को ही जिंदगीनहीं कहते
आंखों में कुछ ख्वाब और दिल में उम्मीदें होना भी जरूरी है..
मंज़िल तो मिल ही जाएगी भटक कर ही सही,
गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं।
जो खोया है उससे बेहतरीन पाएंगे,
सब्र रख मेरे दोस्त अपने भी दिन आएँगे।
अगर तुम चलने के लिए तैयार हो तो मंजिल तुम्हारे सामने झुकने के लिए तैयार हो जायेगी।
Motivational Shayari 2 Lines
नजर अंदाज करने वाले भी याद करेंगे
जरा वक्त और हालात तो बदलने दो….
मुश्किलें जरुर हैं मगर ठहरा नहीं हूँ मैं,
मंज़िल से जरा कह दो अभी पहुंचा नहीं हूँ मैं
तरीके बदल दो अब इरादे तो तुम्हारे पहले से ही बेहतर हैं।
वाक़िफ़ कहाँ ज़माना हमारी उड़ान से
वो और थे जो हार गए आसमान से
हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है
जिस तरफ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जाएगा
अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फैसला,
जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा !
Note: Motivational Shayari पोस्ट आपको कैसी लगी आप सबको प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook,Instagram WhatsApp और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें !