Life Quotes in Hindi 2 Line | 2 Line Quotes in Hindi
जिनके होठो पे हसी रहती है ,
आँखों में उनकी नमी रहती है
दर्द जो बेहिसाब दिया है आपने,
काश प्यार भी ऐसा ही किया होता !
अच्छे वक़्त की एक खासियत है ,
कि देर से आता है
मगर ज़रूर आता है
Life Quotes in Hindi
कौन है जिसे कमी नहीं है,
आसमान के पास भी जमीन नहीं है !
नज़र, नमाज़, नज़रिया सब कुछ बदल गया
इक रोज़ मुझे इश्क़ हुआ और मेरा खुदा बदल गया..
अब खुद से ये वादा है
उड़ेंगे जरुर पर खुद के दम पर
अब वही होगा जो दिल चाहेगा
आगे जो होगा देखा जाएगा ।।
जिनके इरादे पक्के होते है ,
उनकी जीत कभी कच्ची नहीं होती
जरूरी नहीं हर कोई रो के ही दिखाए,
दर्द तो हसी में भी छुपा होता है…
कमी का रोना रोते रहोगे ,
तो जो है ज़ाहिर है नज़रअंदाज़ होगा
अर्ज़ सिर्फ इतना है दोस्ती के बारे में,
आदमी गलत समझा आदमी के बारे में..!!
खोने की दहशत और पाने की चाहत न होती,
तो ना ख़ुदा होता कोई और न इबादत होती
2 Line Quotes in Hindi
भूखा पेट, खाली जेब, और झूठा प्रेम
इंसान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है!
ए-जिंदगी आ बैठ कहीं आराम कर ले,
तू भी थक गई होगी मुझे भगाते-भगाते।
रोते-रोते थककर जैसे कोई बच्चा सो जाता है
हाल हमारे दिल का अक्सर कुछ ऐसा ही हो जाता है
होके मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,
जिन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये।
तुम तो खुद को मेरे दिल में छोड गए हो,
तुम्हें तो ठीक से बिछडना भी नहीं आता.
अगर कभी नींद आ जाए तो सो भी लिया करो
रातों को जागने से कभी मोहब्बत लौटा नहीं करती है.
अकेले ही गुजर जाया करती है जिंदगी,
लोग तसल्ली तो देते हैं पर साथ नहीं।
जिंदगी भी… तवायफ की तरह होती है,
कभी मजबूरी में नाचती है… कभी मशहूरी मैं…
तिनका हूँ तो क्या हुआ, वजूद है मेरा,
उड़-उड़ कर हवा का रूख तो बताता हूँ।
ऐसा नहीं था कि दिल में तेरी तस्वीर ना थी,
पर क्या करते हाथों में तुम्हासे नाम की लकीर ना थी.
जिंदगी बदलने में कई बार वक्त नहीं लगता,
कभी-कभी वक्त बदलने में जिंदगी गुजर जाती है।
निग़ाहों से भी चोट लगती हैं ज़नाब,
ज़ब कोई देखकर भी अनदेखा कर दे.
अब कहाँ जरुरत होती है हाथों मे पत्थर उठाने की,
तोडने वाले तो बस जुबां से दिल तोड़ देते हैं
जिंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं है मुझे,
पर सुना है सादगी में लोग जीने नहीं देते।
सुलगते लम्स की खुशबू हवा में छोड़ गया,
वो जो हमसफर था, सफर में छोड़ गया…
जब तक मन में खोट और दिल में पाप है !
तब तक बेकार सारे मंत्र और जाप है !
ये ज़िंदगी है जीना सिखाए बिना मरने नहीं देगी
ऐ दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है !
परवाह नहीं अगर ये जमाना खफा रहे,
बस इतनी सी दुआ है, दोस्त मेहरबां रहे !
सहारों की आदत नहीं है हमें,अकेले ही कई महफिलें जिन्दा है मुझमे..!!
तुम खुद में बसे रहो ,
ज़माना है कि कभी उजाड़ ना पाएगा
अब डर लगता है मुझे उन लोगो से,
जो कहते है मेरा यकीन तो करो !
लोगों को खो रहा हूं.. लगता है
समझदार हो रहा हूं.!
जिंदगी की थकान में गुम हो गए वो लफ़्ज जिसे सुकून कहते है
आप हँसते रहिये ,
ज़िंदगी हसीं होती रहेगी
अक्सर अंधेरों से भरी गलियों में,
नजर आई रोशनियां आंखों को चुभा करती हैं !
उम्मीदों के रास्ते चलते रहो ,
ज़िंदगी बुरा नहीं मानेगी
परिंदों सा, कभी आसमां में, उड़ता था मैं चाहत-ए-इश्क़ ने तेरी, मेरे पर कुतर दिये।
मुश्किलों से कह दो की उलझे ना हम से,
हमे हर हालात मैं जीने का हूनर आता है !
आप अपने कदमो पर भरोसा कीजिये ,
ये कदम कभी डगमगाएंगे नहीं