इससे पहले 1953 में किंग चार्ल्स की मां यानी महारानी एलिजाबेथ की ताजपोशी हुई थी।
चार्ल्स को बतौर किंग लोगों के सामने पेश किया जाता है
वो सिंहासन के सामने खड़े होते है और आर्चबिशप ने उनके राजा बनने की घोषणा करते है
आर्चबिशप ने सोने के कलश से पवित्र तेल चार्ल्स के सिर पर डाला
आर्चबिशप ने राजा को सौंपी तलवार कहा कि इसे हमेशा चर्च की सुरक्षा और न्याय करना
किंग चार्ल्स की ताज पहनाने के बाद आर्चबिशप ने लोगों से शपथ वफादारी की शपथ दिलवाई।
खराब मौसम की चेतावनी के बावजूद, हजारों की संख्या में लोग किंग के काफिले में मौजूद रहे।
किंग की शपथ के बाद भारतीय मूल के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बाइबल का चैप्टर पढ़ा