क्या कहा बॉलीवुड स्टार ने टीम इंडिया की हार  पर

NEWS BY

WWW.SHAYARIFORWIFE

टीम इंडिया के हार पर बॉलीवुड का रिएक्शन

टीम इंडिया टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड खिलाफ हार गयी

पूरा हिंदुस्तान टीम इंडिया के जीत का इंतज़ार कर रहा था 

अगर इंडिया फाइनल में पहुँचती तो उसका मुकाबला पाकिस्तान से होता 

इस हार के साथ दर्शको का सब्र टूट गया जिसका रिएक्शन सोशल मीडिया पर दिखा

बॉलीवुड स्टार ने भी इस हार पर रियेक्ट किया

अजय देवगन ने कहा, 'दिल रखो दोस्तों। टीम इंडिया, आज और हमेशा के लिए।

उन्होंने आगे कहा, “जीतना या हारना खेल का एक हिस्सा है।हम पहले से ज्यादा मजबूत और बेहतर वापसी करेंगे।"

टीम इंडिया, हां यह निराशाजनक दिन था लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती

हम भी टीम इंडिया के साथ खड़े है।  और हम फिर मजबूती से वापसी करेंगे