One Sided Love Shayari दर्द भरी एक तरफ़ा प्यार शायरी पढ़ रहे है तो आप भी कही न कही एक तरफ़ा प्यार दोस्तों अगर आप भी किसी से सच्ची मोहब्बत करते है और उसे आपकी इस मोहब्बत खबर भी नहीं है दोस्तों एक तरफा प्यार का दर्द कैसा होता है ये तो सिर्फ वो ही बतला सकता है जो एक तरफ़ा प्यार का दर्द झेल रहा हो। अगर आप उसे दर्द में है तो उस दर्द को बयां नहीं कर पा रहे है तो ये shayari for one sided love आपके बहुत काम आएंगे।
दोस्तों Shayari on One Sided Love की ये पोस्ट हम आपके लिए लेकर आये है जिससे आप आसानी से कॉपी और इमेज को डाउनलोड कर सकते है। और अपने व्हाट्सअप या इंस्टाग्राम के स्टेटस पर लगाकर अपने दर्द ऐ दिल को शेयर कर सकते है।
दर्द भरी एक तरफा प्यार शायरी | One Sided Love Shayari
उनको मालूम है कि उनके बिना हम टूट जाते हैं, फिर क्यूँ वो आजमाते हैं हमसेे बिछड़-बिछड़ कर।
तेरी मजबूरी भी होगी चलो मान लिया लेकिन तेरा वादा
भी था मेरे साथ जीने का..
अब तुम्हारी आदत सी हो गई है क्या करें, एकतरफा इश्क़ है झेलना ही पड़ेगा
खुश हूँ कि मुझको जला के तुम हँसे तो सही,
मेरे न सही… किसी के दिल में बसे तो सही।
हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता
पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा सच्चा होता है.
उम्मीद पर दुनिया टिकी है और मैं भी टिका हूँ,
कहीं शायद मेरा एकतरफ़ा इश्क तुमसे दोतरफा हो जाए !
तू तो बेनकाब कर गई मेरे दो तरफा प्यार को
एकतरफ़ा कर गई !
बस तुम कोई उम्मीद दिला दो मुलाकात की,
इंतज़ार तो मैं सारी उम्र कर लूँगा..
यकीं हुआ की दिल का साफ़ हूँ मैं, तभी तो शायद ठुकरा दिया तुमने मुझे।
वो जिंदगी ही क्या जिसमे प्यार ना हो और
वह मोहब्बत ही क्या जो एक तरफा ना हो।
जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तडपाते हैं,अक्सर सीने से लगाने वाले !
साँसो का टूट जाना तो आम बात हैं,
जहा अपने बदल जाये मौत तो तब आती हैं.
मुझे खोकर मालुम चलेगी कीमत मेरी,
अभी तुम्हारे पास हूँ तो तुम्हें कोई एहसास नहीं
कुछ इस तरह मेरी ज़िदगी को मैंने आसान कर लिया
भूलकर तेरी बेवफाई ,मेरी तन्हाई से प्यार कर लिया।
अचानक से हर ख्वाहिश दफन हो चुकी है कहीं, जब से हमारा प्यार एकतरफ़ा हुआ है।
वक़्त बदला,हालात बदले,
जज़्बात बदले,लोग बदले,ना बदल सके तो बस हम
एक बार खुलकर तुम इंकार भी कर जाते, एकतरफ़ा इश्क़ में “हमारे लिए ये भी बहुत होता
तुझे प्यार नहीं है मुझसे,ये जानता है दिल,
फिर भी रोज़ तेरी हाँ की उम्मीद लगाता है।